
नई दिल्ली । घरेलू शेयर मार्केट (Share Market) के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Benchmark index Sensex) और निफ्टी (Nifty) 50 को सोमवार को ग्लोबल मार्केट (Global Market) में मजबूती के साथ-साथ पिछले हफ्ते हुई गिरावट के बाद तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले शुक्रवार को टेक शेयरों की बदौलत तेजी के साथ बंद हुए।
पिछले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने इस साल की अब तक की सबसे खराब इंट्राडे परफॉर्मेंस दिखाई, जिसमें दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1,414.33 अंक, यानी 1.90 प्रतिशत गिरकर 73,198.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50, 420.35 अंक, यानी 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,124.70 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के लिए आज के ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है, क्योंकि टैरिफ की आशंका बनी हुई है। जापान के निक्केई में 1.1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जबकि हांगकांग के हेंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स में कमजोर शुरुआत का संकेत है। दक्षिण कोरियाई बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 22,365 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से लगभग 85 अंक ऊपर है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है।
वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार ने पिछले शुक्रवार को एक उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद तेजी के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.39 प्रतिशत बढ़कर 43,840.91 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 में 1.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,954.50 पर बंद हुआ। नैस्डेक 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,847.28 पर बंद हुआ।
भारत की GDP ग्रोथ
भारत की अर्थव्यवस्था अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 6.2 प्रतिशत बढ़ी, जो अनुमान से थोड़ी कम है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में तेज है। भारत की जीडीपी वृद्धि आरबीआई के अनुमान 6.8 प्रतिशत से थोड़ी कम है, जबकि पिछली तिमाही में यह 5.8 प्रतिशत थी।
फिस्कल डेफिसिट
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल-जनवरी के दौरान भारत का राजकोषीय घाटा 11.70 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 2024-25 के अनुमान का 74.5 प्रतिशत है। यह आंकड़ा पिछले साल के 11.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जो 2023-24 के अनुमान का 63.6 प्रतिशत था।
जीएसटी कलेक्शन
फरवरी 2025 में भारत के सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 1,83,646 करोड़ रुपये रहा। सीजीएसटी से 35,204 करोड़ रुपये, एसजीएसटी से 43,704 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 90,870 करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति सेस से 13,868 करोड़ रुपये की वसूली हुई।
कच्चे तेल की कीमतें
कच्चे तेल की कीमतें पिछले हफ्ते गिरने के बाद आज बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रही हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.99 प्रतिशत बढ़कर 73.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड फ्यूचर्स 0.97 प्रतिशत बढ़कर 70.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
सोने की कीमतें
सोने की कीमतें सोमवार को अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाओं के बीच बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रही हैं। स्पॉट गोल्ड 0.3 प्रतिशत बढ़कर 2,868.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.1 प्रतिशत बढ़कर 2,880.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved