
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट(Global Market) के खराब संकेतों के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट(domestic stock market) की शुरुआत कमजोर रही। मार्केट खुलने के चंद मिनट बाद ही बड़ी गिरावट की ओर कदम बढ़ा दिया। सेंसेक्स 718 अंक टूटकर 80878 पर आ गया। जबकि, निफ्टी 182 अंक नीचे 24630 पर आ गया है।
ग्लोबल मार्केट के खराब संकेतों के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 273 अंकों की गिरावट के साथ 81323 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 79 अंकों के नुकसान के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत 24733 के स्तर से की।
वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। एशियाई बाजारों में गिरावट आई, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ। बुधवार को, भारतीय शेयर बाजार उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 81,596.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,813.45 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
वॉल स्ट्रीट में रातोंरात गिरावट के चलते एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। निक्केई 0.8 प्रतिशत गिरकर 37,007.79 पर आ गया, जो 8 मई के बाद से सबसे कम 36,873.61 पर है। टॉपिक्स 0.45 प्रतिशत फिसल गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.59 प्रतिशत और कोस्डैक 0.69 प्रतिशत गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,783 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 48 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को नीचे बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 816.80 अंक या 1.91 प्रतिशत टूटकर 41,860.44 पर आ गया। जबकि एसएंडपी 500 95.85 अंक या 1.61 प्रतिशत गिरकर 5,844.61 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी 270.07 अंक या 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,872.64 पर बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों के शेयर
गूगल पैरेंट अल्फाबेट शेयर की कीमत 2.7 प्रतिशत बढ़ी, जबकि एनवीडिया स्टॉक की कीमत में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई। एप्पल के शेयरों में 2.3 प्रतिशत और टेस्ला के शेयर की कीमत में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई। यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप के शेयरों में लगभग 6 प्रतिशत, टारगेट शेयरों में 5.2 प्रतिशत और वोल्फस्पीड के शेयरों में लगभग 60 प्रतिशत की गिरावट आई।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील
भारत और अमेरिका 8 जुलाई से पहले अंतरिम व्यापार समझौते की घोषणा कर सकते हैं, जिसमें नई दिल्ली घरेलू वस्तुओं पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत टैरिफ से पूरी छूट मांग सकती है।
इजरायल-यमन युद्ध
इजरायली सेना ने कहा कि उसने गुरुवार तड़के यमन से इजरायल को निशाना बनाने वाली एक मिसाइल को रोक दिया/ मिसाइल ने मध्य इजरायल के कई क्षेत्रों में सायरन बजाया।
सोने की कीमतों में तेजी
डॉलर में कमजोरी के बीच निवेशकों का झुकाव सुरक्षित निवेश के विकल्प की ओर झुकने से सोने की कीमतों में तेजी आई। हाजिर सोने की कीमतें 0.2 प्रतिशत बढ़कर 3,320.37 डॉलर प्रति औंस हो गईं, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,322.20 डॉलर हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved