
मुंबई। म्यूचुअल फंड (mutual funds) में महिला निवेशकों (women investors) की हिस्सेदारी मार्च, 2017 के 15 फीसदी से बढ़कर दिसंबर, 2023 में करीब 21 फीसदी पहुंच गई। उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, महिलाओं की संख्या में वृद्धि (increased) की यह रफ्तार शहरी केंद्रों की तुलना में दूर-दराज के क्षेत्र में अधिक तेज थी। इसके साथ ही, इस साल फरवरी में म्यूचुअल फंड में प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति 54 लाख करोड़ के पार पहुंच गई। बचत करने और कमाई बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में निवेशक म्यूचुअल फंड का रुख कर रहे हैं।
50% निवेशक 25-44 साल की
सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की ओर से जारी एम्फी की रिपोर्ट में कहा गया है, 50 फीसदी महिला निवेशक 25-44 आयु वर्ग में आती हैं। व्यक्तिगत निवेशकों के कुल समूह में यह आंकड़ा 45 फीसदी है।
महिला वितरकों की संख्या में भी इजाफा
म्यूचुअल फंड उद्योग में महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे अधिक 40 फीसदी गोवा में है। पूर्वोत्तर राज्य 30 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा, महिला म्यूचुअल फंड वितरकों की संख्या भी बढ़ी है। दिसंबर, 2023 तक इनकी संख्या 42,000 के स्तर पर पहुंच गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved