img-fluid

शेयर समीक्षाः उतार चढ़ाव वाले सप्ताह में शेयर बाजार में 2 प्रतिशत की गिरावट

April 24, 2022

नई दिल्ली। पूरे सप्ताह लगातार हुए उतार-चढ़ाव (ups and downs) की वजह से 22 अप्रैल को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market in trading week) ने करीब 2 प्रतिशत की कमजोरी (Weakness 2 percent) के साथ अपने साप्ताहिक कारोबार का अंत किया। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine war) के बीच जारी जंग, दुनिया भर में लगातार बढ़ रही महंगाई, यूएस फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी, बढ़ते बॉन्ड यील्ड और कंपनियों के मिले-जुले नतीजों की वजह से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट पर लगातार निगेटिव प्रेशर पड़ा। इसकी वजह से शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान शेयर बाजार गिरावट का शिकार होकर बंद हुआ।

सोमवार से लेकर शुक्रवार तक के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,141.78 अंक की गिरावट के साथ 1.95 प्रतिशत फिसल कर 57,197.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 22 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 303.65 अंक यानी 1.73 प्रतिशत लुढ़क कर 17,171.95 अंक के स्तर पर अपने साप्ताहिक कारोबार को बंद किया।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का लार्ज कैप इंडेक्स पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 1.7 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। हालांकि गिरावट के बावजूद इस इंडेक्स में शामिल कई शेयर मुनाफा कमाकर मजबूती के साथ भी बंद हुए। मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्री, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी के नाम लिए जा सकते हैं। दूसरी ओर वन 97 कम्युनिकेशंस, लार्सन एंड टूब्रो इंफोटेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी के शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई के मिड कैप इंडेक्स के शेयरों में भी पिछले हफ्ते गिरावट का रुख बना रहा। पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद ये इंडेक्स ओवरऑल 1.1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से गिरने वाले शेयरों में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, टाटा पावर कंपनी, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, एम्फैसिस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कारपोरेशन और आरबीएल बैंक के नाम प्रमुखता के साथ लिए जा सकते हैं। दूसरी ओर इस इंडेक्स में शामिल अडाणी पावर, एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनएचपीसी और बायोकॉन के शेयर मुनाफा कमाकर मजबूती के साथ बंद हुए।

बाजार में गिरावट से बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी अछूता नहीं रहा। बिकवाली के दबाव में स्मॉल कैप इंडेक्स में भी साप्ताहिक आधार पर 0.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, बिरला टायर्स, आईएनईओए, वीनस रेमेडीज, यारी डिजिटल इंटीग्रेटेड सर्विसेज, एशियन ग्रेनिटो इंडिया, ऑरम प्रॉपटेक और सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज के शेयरों में 10 से लेकर 24 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर नवकार कॉरपोरेशन, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी और चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन के शेयर में 20 से लेकर 52 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी के आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। चार प्रतिशत की गिरावट के साथ निफ्टी मीडिया इंटेक्स ने दूसरा स्थान हासिल किया। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने भी 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ मीडिया इंडेक्स की बराबरी की। दूसरी ओर ऑटो इंडेक्स 3 प्रतिशत और ऑयल एंड एनर्जी इंडेक्स 2.4 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

मार्केट कैप की बात की जाए तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में इस सप्ताह के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई। इसके बाद मारुति सुजुकी इंडिया, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा मार्केट वैल्यू के मामले में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद मार्केट वैल्यू में गिरावट के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • रिलायंस ने फ्यूचर समूह के साथ 24,713 करोड़ रुपये का सौदा रद्द किया

    Sun Apr 24 , 2022
    नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने फ्यूचर समूह (Future Group) के साथ 24,713 करोड़ रुपये के सौदे (Rs 24,713 crore deal canceled) को रद्द कर दिया है। आरआईएल ने शनिवार को कहा कि फ्यूचर समूह के साथ उसके सौदे को सुरक्षित कर्जदाताओं की बैठक में मंजूरी नहीं मिलने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved