मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (sharmila tagore) और संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने फिल्म मौसम, ‘फरार, सत्यकाम, गृह प्रवेश, चरित्रहीन जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में एक साथ काम किया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को ऑडियंस ने हमेशा प्यार दिया, लेकिन क्या आप जानते एक एक ऐसा भी वक्त आया था शर्मिला टैगोर अपने फेवरेट संजीव कुमार से इतना नाराज हो गई थी उन्होंने गुस्से में बहुत कुछ कह दिया।
[relopst]
संजीव कुमार की इस हरकत से गुस्सा हो गई थीं शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर अपनी पहली ओटीटी फिल्म ‘गुलमोहर’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं, तो उन्होंने इस पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि फिल्म ‘मौसम’ की शूटिंग के पहले ही दिन संजीव कुमार ने उन्हें छह घंटे तक इंतजार करवाया था। इस कारण से दोनों की शुरुआत थोड़ी गुस्से से हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा, “संजय (संजीव) कुमार मेरे फेवरिट थे। उस जमाने में डबल शिफ्ट होती थी। सुबह मैं उनके साथ ‘फरार’ कर रही थी और शाम को ‘मौसम’। ‘मौसम’ में मैं एक सेक्स वर्कर का किरदार निभा रही थी और वो मेरा पहला दिन था। मैं दोपहर 2 बजे तैयार थी, लेकिन वो रात 8 बजे आए। मुझे इतना गुस्सा आया कि मैंने उन्हें बहुत कुछ कह दिया। गुलजार साहब को मुझे शांत करना पड़ा।”
ऐसे हुआ गुस्सा शांत
शर्मिला ने आगे बताया कि उन्होंने शूटिंग तो जारी रखी लेकिन कई दिनों तक संजीव कुमार से बात नहीं की। यहां तक कि जब वे दोनों ‘फरार’ की शूटिंग कर रहे थे, तब भी नहीं। शर्मिला ने कहा, “फिर मैंने उनकी फिल्म ‘आंधी’ देखी और मुझे वो बहुत पसंद आई। अगले दिन जब वो मेरे पास वाले ड्रेसिंग रूम में थे, तो मैंने उनके दरवाजे पर दस्तक दी और कहा कि तुम बहुत अच्छे एक्टर हो। हमने हाथ मिलाया और मैंने उन्हें माफ कर दिया। लेकिन मैंने साथ ही कहा कि अगली बार अगर देर करनी हो तो पहले बता दिया करो, वरना ये बहुत बदतमीजी लगती है।”
इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। शर्मिला टैगोर ने संजीव कुमार को एक प्यारा इंसान बताया और कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा खास रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved