
डेस्क: पुणे (Pune) की रहने वाली 22 साल की शर्मिष्ठा पनोली (Sharmishtha Panoli) को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से जुड़ी विवादास्पद टिप्पणी के बाद शुक्रवार (30 मई) को कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता की एक अदालत ने शर्मिष्ठा को 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया है. शर्मिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. इस बीच शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी पर डच नेता गीर्ट वाइल्डर्स का रिएक्शन भी आया है.
नीदरलैंड के राष्ट्रवादी नेता गीर्ट वाइल्डर्स (Geert Wilders) ने पोस्ट कर लिखा, ‘बहादुर शर्मिष्ठा पनोली को रिहा करो. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अपमान की बात है कि उसे गिरफ्तार किया गया. उसे पाकिस्तान और धर्म को लेकर कही गई बातों को लेकर सजा न दें.’ डच नेता ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शर्मिष्ठा के मदद की अपील भी की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved