
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने अमेरिका (America) के कोलोराडो में यहूदी कार्यक्रम (Jewish events in Colorado) में हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस दौरान उन्होंने पूरी दुनिया को संदेश देते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका जैसे देशों में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है। बता दें कि कोलोराडो में एक फिलिस्तीनी समर्थक ने लोगों की भीड़ पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
सोमवार को शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बोल्डर, कोलोराडो में हुए आतंकी हमले पर चिंता जताई है। हमें यह जानकर राहत मिली है कि इसमें किसी की जान नहीं गई।” उन्होंने आगे अमेरिका के विदेश मंत्री रूबियो की बातों पर सहमति जताते हुए कहा, “हम विदेश मंत्री रूबियो के इस विचार से सहमत हैं कि हमारे देशों में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों पाक समर्थित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए भारत की ओर से भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को थरूर ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया पहुंचे थे। वहीं मंगलवार को शशि थरूर और अन्य सांसद अमेरिका दौरे पर जाएंगे।
कोलोराडो हमला
अमेरिका में एक फिलिस्तीनी समर्थक ने यहूदी कार्यक्रम के लिए जुटी बुजुर्गों की भीड़ पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने कोलोराडो के बोल्डर शहर में एक कोर्ट के पास इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें कम से कम 8 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक संदिग्ध मोहम्मद सबरी सोलिमन ने भीड़ पर मोलोटोव कॉकटेल फेंक कर हमला किया। FBI ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved