img-fluid

कांग्रेस नेता मुरलीधरन के कटाक्ष का शशि थरूर ने दिया करारा जवाब, बोले- पार्टी में अपनी हैसियत…

July 23, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress leader ) और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को लेकर पार्टी में खींचतान जारी है। कुछ दिन पहले पूर्व कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन (Muralidharan) ने थरूर की तीखी आलोचना की थी। मंगलवार को थरूर ने उसका करारा जवाब दिया। कहा कि इस तरह की टिप्पणियां करने वालों को पहले यह देखना चाहिए कि उनकी पार्टी में हैसियत क्या है?

दरअसल, केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता के. मुरलीधरन ने रविवार को एक विवादास्पद बयान में कहा था कि जब तक थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में किसी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा। मुरलीधरन ने यह भी कहा था कि अब थरूर को “हम में से एक” नहीं माना जाता।


थरूर का पलटवार
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने संवाददाताओं से कहा, “सबसे पहले, मैं कहना चाहता हूं कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उनके पास ऐसा कहने का कोई आधार होना चाहिए। वे कौन हैं? पार्टी में उनकी भूमिका क्या है? मैं जानना चाहता हूं।” थरूर का यह बयान साफ संकेत देता है कि पार्टी के भीतर मतभेद अब खुलकर सामने आ रहे हैं, खासकर केरल में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर।

राज्य कांग्रेस में बढ़ती खींचतान
केरल कांग्रेस में लंबे समय से शशि थरूर को लेकर दो धड़े बन चुके हैं, एक उनका समर्थन करता है, जबकि दूसरा उन्हें ‘मुखर और स्वतंत्र राय’ के कारण असहज मानता है। थरूर हाल के दिनों में कई अहम मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग राय रखी है, जिससे पार्टी नेताओं में उनके प्रति नाराजगी बढ़ गई है।

Share:

  • SC से कलानिधि मारन और केएएल एयरवेज को झटका, 1300 करोड़ रुपये के हर्जाने की अपील खारिज

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को केएएल एयरवेज (KAL Airways) और व्यवसायी कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) द्वारा स्पाइसजेट (SpiceJet) से 1,300 करोड़ रुपये से अधिक के हर्जाने (Damages) की मांग वाली अपील खारिज (Appeal Dismissed) कर दी है।
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved