img-fluid

शशि थरूर ने इमरजेंसी पर उठाए सवाल, बोले- संजय गांधी ने जबरन कराई नसबंदियां…

July 11, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने साल 1975 में लगे आपातकाल (Emergency) पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में एक लेख में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र हल्के में ली जाने वाली चीज नहीं है। खास बात है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश गए थरूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ को लेकर भी पार्टी नेताओं के निशाने पर आ गए थे।

मलयालम दैनिक ‘दीपिका’ में गुरुवार को आपातकाल पर प्रकाशित एक लेख में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ने 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के काले दौर को याद किया और कहा कि अनुशासन और व्यवस्था के लिए किए गए प्रयास अक्सर क्रूरतापूर्ण कृत्यों में बदल जाते हैं जिन्हें उचित नहीं ठहराया जा सकता था।


तिरुवनंतपुरम के सांसद ने लिखा, ‘इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने जबरन नसबंदी अभियान चलाया जो इसका एक संगीन उदाहरण बन गया। पिछड़े ग्रामीण इलाकों में मनमाने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हिंसा और बल का इस्तेमाल किया गया। नई दिल्ली जैसे शहरों में झुग्गियों को बेरहमी से ध्वस्त कर उनका सफाया कर दिया गया। हजारों लोग बेघर हो गए। उनके कल्याण पर ध्यान नहीं दिया गया।’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे हल्के में लिया जाए, यह एक अनमोल विरासत है जिसे निरंतर पोषित और संरक्षित किया जाना चाहिए। थरूर ने कहा, ‘यह सभी को हमेशा याद दिलाता रहे।’

थरूर के अनुसार, आज का भारत 1975 का भारत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम ज्यादा आत्मविश्वासी, ज्यादा विकसित और कई मायनों में ज्यादा मजबूत लोकतंत्र हैं। फिर भी, आपातकाल के सबक चिंताजनक रूप से प्रासंगिक बने हुए हैं।’ थरूर ने चेतावनी दी कि सत्ता को केंद्रीकृत करने, असहमति को दबाने और संवैधानिक रक्षात्मक उपायों को दरकिनार करने की प्रवृत्ति विभिन्न रूपों में फिर से उभर सकती है। उन्होंने कहा, ‘अक्सर ऐसी प्रवृत्तियों को राष्ट्रीय हित या स्थिरता के नाम पर उचित ठहराया जा सकता है। इस लिहाज से आपातकाल एक कड़ी चेतावनी है। लोकतंत्र के प्रहरियों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए।’

Share:

  • UP : छांगुर बाबा के काले कारनामे पर खुलासा, स्विस बैंक में खाता, लड़कियों को फंसाने की ट्रेनिंग...

    Fri Jul 11 , 2025
    लखनऊ. जैसे-जैसे 70 वर्षीय जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Jamaluddin alias Changur Baba) से पूछताछ बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे उसके काले कारनमों की परतें खुलती जा रही है. चार हजार से भी ज्यादा लोगों को धर्मांतरण (Conversion) कराने वाले इस बुजुर्ग पर प्रवर्तन निदेशालय (ED), एटीएस और आयकर विभाग जैसी शीर्ष जांच एजेंसियों ने एक्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved