
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) आर्यन खान (Aryan Khan) की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (Web series The Bads of Bollywood) की तारीफ कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। रविवार को पूरे दिन उनकी पोस्ट पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए। अब थरूर ने एक पोस्ट पर कमेंट करके अपना पक्ष रखा है। एक यूजर ने थरूर की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि थरूर ने नया बिजनेस शुरू कर दिया है। थरूर ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि मैं बिकाऊ नहीं हूं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की निर्देशक के रूप में पहली सीरीज की तारीफ करने वाले थरूर के पोस्ट को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है। उनकी इस पोस्ट को एक यूजर ने रिपोस्ट करते हुए लिखा कि थरूर ने पैड रिव्यूज के रूप में नया साइड बिजनेस शुरू कर दिया है। इसका जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद ने लिखा, “मैं बिकाऊ नहीं हू्ं, मेरे दोस्त। मेरे किसी भी ऑपिनियन के लिए किसी भी तरह की कीमत नहीं ली जाती है। न ही कैश में और न ही किसी और तरीके से।”
. I’m not for sale, my friend. No opinion I express has ever been paid for by anybody, in cash or in kind.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 27, 2025
क्या लिखा था थरूर ने
केरल से कांग्रेस सांसद थरूर ने आर्यन खान की इस वेब सीरीज की तारीफ करते हुए इसे बिल्कुल ओटीटी गोल्ड करार दिया। उन्होंने कहा कि इसे देखने के बाद लंबे समय के बाद उन्हें एक सुखद अनुभव हुआ। इसे पसंद करने में थोड़ा सा समय लगता है लेकिन एक बार आप इसके आदी हो गए तो आप इसमें पूरी तरह से डूब जाते हैं। धारदार लेखन, निडर निर्देशन और व्यंग्य की बेबाकी बॉलीवुड के लिए जरूरी थी। यह प्रतिभाशाली सो अक्सर हंसाता है, कभी भावुक करता है और हमेशा ग्लैमर से पर उठकर बेबाक नजर आता है।
आर्यन खान को बधाई देते हुए थरूर ने शाहरुख खान को भी एक पिता होने के नाते बधाई दी। उन्होंने लिखा कि आपको इस पर गर्व होना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved