
डेस्क: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच (Test Match) में तेज शतक लगाने वाले मेजबान टीम के बल्लेबाज ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir) के एक फैसले को ठुकरा दिया है. इस बल्लेबाज ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड को ओवल टेस्ट मैच में जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया. मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल और हैरी ब्रूक (Harry Brook) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिस पर हैरी ब्रूक ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने जो रूट को इसका हकदार बता दिया.
इंग्लैंड में दो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना जाता है. इसका चयन दोनों टीमों के कोच करते हैं. इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना, जबकि भारतीय टीम के कोच ने ओवल टेस्ट मैच में तेज शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक को इस अवॉर्ड के लिए चुना था. एक इंटरव्यू के दौरान ब्रूक ने गंभीर के इस फैसले को खारिज करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को इसका हकदार बता दिया.
उन्होंने कहा, “मैंने रूटी (जो रूट) जितने रन नहीं बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज या मैन ऑफ द सीरीज चुना जाना चाहिए था. वो कई सालों के शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं”. हैरी ब्रूक ने इस टेस्ट सीरीज में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए, जिसमें द ओवल में आखिरी दिन खेली गई 111 रनों की पारी भी शामिल है.
ब्रूक ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल में कहा कि जब मैं और रूट बैटिंग कर रहे थे तो मुझे लगता था कि इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ रहा है. मेरी सोच बस यही थी कि जितनी जल्दी हो सके उतने रन बनाने की कोशिश करूं. अगर मैं और रूटी कुछ देर और मैदान में रह जाते तो, खेल जल्दी खत्म हो जाता, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ब्रूक और रूट के आउट होते ही इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रनों पर सिमट गई. जो रूट ने इस सीरीज में शुभमन गिल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 67 की औसत से 537 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
हैरी ब्रूक ने आगे कहा कि ओवल टेस्ट मैच में मैंने अच्छा खेला, लेकिन हम मैच नहीं जीत पाए, जिससे मैं काफी निराश हूं. अब मेरा ध्यान व्हाइट बॉल के सीजन पर है. इसकी शुरुआत द हंड्रेड लीग से करने जा रहा हूं. हैरी ब्रूक इस लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्तानी करेंगे. उनका पहला मैच 7 अगस्त को है. इसके बाद ब्रूक साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved