मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी के बाद उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया था, लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर लौट आए हैं। उन्होंने इसकी वजह बताई है कि अब उम्र के चलते काम का बोझ ज्यादा हो चला है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न से पूछा गया कि ऐसी खबरें हैं कि आप सोफे से गिर गए थे? शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मेरे पास सोफ़े पर लेटने का समय कहां है?” जब यह पूछा गया कि ये सभी अफवाहें कैसे शुरू हुईं तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मुझे पता है कि ये खबरें कहां से आ रही हैं, लेकिन मैं उस व्यक्ति के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहता। इसलिए इसे नजर अंदाज करें। मेरी सर्जरी हुई है, इसलिए मैं ज्यादा बात नहीं करूंगा।”
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बारे में उन्होंने कहा, “मेरी बेटी की अभी-अभी शादी हुई है और मेरी चाहत है कि वह अच्छी और खुशहाल रहे। ईश्वर की कृपा से मेरी बेटी सुखी वैवाहिक जीवन जी रही है। उसकी ख़ुशी में मेरी ख़ुशी छुपी है। मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहता, जो अपनी शादी से खुश नहीं हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved