मुंबई। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty kundra) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने फराह खान के व्लॉग में बताया कि जब उन्होंने शिल्पा को डेट करना शुरू किया तो उनके पिता का रिएक्शन कैसा था। बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने बताया कि उन्हें पहली ही नजर में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से प्यार हो गया था। राज के पापा पहले तो इस बात से बहुत एक्साइटेड थे कि उनका बेटा एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा है, लेकिन बाद में उनका जो रिएक्शन रहा उसके बारे में सुनकर फराह और शिल्पा दोनों के लिए ही अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो गया।
शिल्पा शेट्टी बोलीं, ‘मेरे सास-ससुर मुझसे..’
राज कुंद्रा ने मजाक में कहा कि उनके माता-पिता को भी शिल्पा पहली ही नजर में पसंद आ गई थीं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने तब मुस्कुराते हुए कहा, “मेरे सास-ससुर मुझसे राज से भी ज्यादा प्यार करते हैं।” बता दें कि फराह खान के हालिया व्लॉग में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा एक साथ नजर आए थे। दोनों ने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल फ्रंट तक के बारे में ढेर सारी बातें कीं।
यूं परवान चढ़ा शिल्पा और राज का इश्क
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की पहली मुलाकात साल 2007 में हुई थी जब शिल्पा एक परफ्यूम सीरीज लॉन्च कर रही थीं। राज कुंद्रा प्रमोशन्स में एक्ट्रेस की मदद कर रहे थे। उन दोनों की प्रोफेशनल कोलैबोरेशन ही उनकी पर्सनल लाइफ को आगे बढ़ाने की वजह बना। शिल्पा और राज कुंद्रा नवंबर 2009 को शादी के बंधन में बंध गए। साल 2012 में उनका पहला बच्चा हुआ, जिसका नाम उन्होंने विवान रखा। बाद में कपल सरोगेसी से भी पेरेंट बना और बेटी का नाम उन्होंने समिशा रखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved