
बद्रीनाथ । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi Chief Minister Rekha Gupta) ने कहा कि भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर (After visiting Lord Badri Vishal) उन्हें अपार सुख और शांति की अनुभूति हुई (She felt immense Happiness and Peace) । उन्होंने सोमवार को अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश-दुनिया की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने यात्रियों से मुलाकात भी की और बद्रीनाथ धाम की आध्यात्मिक शांति और सुंदरता की सराहना की। रेखा गुप्ता ने कहा, “आज बाबा बद्री विशाल के दर्शन कर मुझे बहुत सुख और शांति मिली है। मैं दिल्लीवासियों की ओर से बाबा के चरणों में प्रणाम करती हूं। मेरी प्रार्थना है कि बाबा का आशीर्वाद दिल्ली, पूरे देश और विश्व पर बना रहे। मैं चाहती हूं कि विकसित भारत के लक्ष्य के साथ दिल्ली भी प्रगति करे। मुझे ऐसी शक्ति मिले कि मैं अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर सकूं और दिल्लीवासियों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रख सकूं।”
मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम की अपनी यात्रा को आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि यह पवित्र स्थल न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता मन को सुकून देती है। उन्होंने यात्रियों से बातचीत के दौरान उनकी समस्याएं सुनीं और बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
रेखा गुप्ता ने विकसित भारत और विकसित दिल्ली के अपने विजन को दोहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता राजधानी को विकास के पथ पर आगे ले जाना है, जिसमें नागरिकों की सुख-सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना की कि उन्हें इस लक्ष्य को प्राप्त करने की शक्ति मिले। रेखा गुप्ता ने अपनी यात्रा के अंत में “जय बद्री विशाल” का उद्घोष किया और सभी से इस पवित्र स्थल की यात्रा करने का आग्रह किया। बद्रीनाथ धाम, उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। यहां की आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता इसे तीर्थयात्रियों के लिए विशेष बनाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved