img-fluid

Corona Vaccine लगवाने वाली पहली एक्ट्रेस है ये, शेयर किया एक्सपीरियंस

January 08, 2021

मुंबई। कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए अब देश भर मे वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है।  इस बीच बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बन, हम, गोपी किशन, आंखे, बेवफा सनम, खुदा गवाह जैसी हिट फिल्मों मे प्रदर्शन करने वाली 51  वर्षीय एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने हाल ही में वैक्सीन (Corona vaccine) लगवाई है। शिल्पा लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं मगर वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ।

वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। शिल्पा ने अपनी तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम एकाउंट पर बताया, की वह कैसा महसूस कर रही हैं। शिल्पा ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है साथ ही उनकी बाह पर छोटी सी पट्टी बंधी हुई है।उन्होंने लिखा- ‘वैक्सीनेटेड और सुरक्षित….ये न्यू नॉर्मल है….2021 मैं आ रही हूं’। शिल्पा को दुबई में वैक्सीन लगी है।


शिल्पा के अलावा अभी तक किसी भी भारतीय एक्ट्रेस ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। उन्होंने 2000 में शादी कर ली थी जिसके कुछ समय बाद वह अपने  परिवार के साथ दुबई चली गई थीं । वे शादी के बाद पांच साल तक लॉन्ग डिस्टेंस में रही। बता दे कि शिल्पा शिरोडकर जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उन्होंने 2013 में ज़ी टीवी (Zee Tv) के एक सीरियल “एक मुत्थे अस्सलामन” में अभिनय कर ऐक्टिंग जगत मे अपनी वापसी दर्ज की थी। 

आपको बता दें कि शिल्पा पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) की बड़ी बहन हैं। दोनों बहने एक साथ मनोरंजन की दुनिया में आईं थीं लेकिन शिल्पा फ़िल्मों में आ गयीं और नम्रता मॉडलिंग में।

Share:

  • Cezanne Khan पर महिला का गंभीर आरोप, कहा- मुझसे सिर्फ ग्रीन कार्ड के लिए की शादी

    Fri Jan 8 , 2021
    सीरियल कसौटी ज‍िंदगी की (Kasautii Zindagii Ki) में अनुराग बासू का क‍िरदार न‍िभा चुके एक्‍टर स‍िजेन खान (Cezanne Khan) की ज‍िंदगी का एक सनसनीखेज सच सामने आया है। एक अमेरिकी महिला का दावा है कि स‍िजेन ने उनसे स‍िर्फ ग्रीन कार्ड पाने के लिए शादी की है। पाकिस्‍तानी मूल की और अमेरिका की स‍िटीजन आएशा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved