नई दिल्ली। साउथ सिनेमा से बॉलीवुड (South Cinema) तक छाई इस एक्ट्रेस मृणाल (Mrinal) के लिए आज 1 अगस्त को एक नहीं बल्कि दो खुशी के मौक है. पहला यह कि आज उनका जन्मदिन है और दूसरा इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के साथ उनकी कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई है. हम बात कर रहे है मृणाल ठाकुर की. यह पहली बार है जब मृणाल दिग्गज एक्टर के साथ काम कर रही है. मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और आज वह फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. आज उन्हें सीता-रामम एक्ट्रेस के नाम से बुलाते है और सिनेमा की दुनिया मे यह नाम मृणाल ने खुद अपनी मेहनत और लगन से कमाया है.
मृणाल ठाकुर का करियर
मृणाल का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के धुले में हुआ और 20 साल की उम्र मे उन्हें पहला सीरियल मुझसे कुछ कहती है… ये खामोशियां’ मिला. एक्ट्रेस को इस सीरियल मे काम करने का मौका तब मिला, जब वह पढ़ाई ही कर रही थी. इसके बाद उन्होंने पॉपुलर सीरियल कुमकुम भाग्य मे भी काम किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मृणाल की नोटेबल फिल्म लव सोनिया है, जिसमे वह देह व्यापार और चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर विषयों पर बात करती है. इस फिल्म की शूटिंग करने से पहले वह रेड लाइट एरिया मे गई और वहां के माहौल को देखा और समझा.
एक्टिंग के अलावा मृणाल के शौक
इसके बाद मृणाल को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में बतौर एक्ट्रेस देखा गया और वहां से एक्ट्रेस के लिए कई रास्ते खुले. आपको जानकर हैरानी होगी कि मृणाल की इंडोनेशिया में खूब फैन फॉलोइंग है, इसका कारण यह है कि एक्ट्रेस ने यह कई टीवी सीरियल में काम किया है. इसके अलावा मृणाल को फोटोग्राफी और लेखनी का भी शौक है और खाली समय मे वो अपने शौक को पूरा करती हैं. मृणाल की पॉपुलर फिल्मों में सीता रामम, हाय नन्ना और अब सन ऑफ सरदार 2 है, जो थिएटर मे दर्शकों को गुदगुदा रही है. एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करे तो रिपोर्ट्स के मुताबिक,वह 33 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved