
जिम ट्रेनर पर लव जिहाद का आरोप
इंदौर। कल द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) ने एक जिम ट्रेनर (, Gym Trainer) को गिरफ्तार कर उस पर मुकदमा दर्ज किया। युवक पर आरोप है कि उसने एक युुवती को धोखे में रखते हुए शादी की। युवती को उसकी करतूत का तब पता चला जब वह गर्भवती हुई और सोनोग्राफी (Sonography) कराने के लिए पति से आईडी प्रूफ मांगा। वह अब तक जिसे गब्बर समझ रही थी वह उसका फर्जी नाम था। उसका असली नाम मुस्तफा है।
द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि 28 साल की एक युवती से रूबी नामक महिला की मुलाकात एक ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlor) में हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और रूबी ने एक दिन अपने घर पर युवती को जन्मदिन (Birthday) की पार्टी में शामिल होने के लिए न्योता दिया। इस दौरान उसने युवती को जिम ट्रेनर बेटे से मुलाकात कराई। इस दौरान जिम ट्रेनर का नाम गब्बर बताया गया। बाद में गब्बर और युवती के बीच मुलाकातें होती रहीं और कुछ ही महीनों में दोनों के बीच शादी हो गई। युवती जैसे ही गर्भवती (Pregnant) हुई तो डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर (Doctor) ने सोनोग्राफी कराने को कहा तो वह सोनोग्राफी सेंटर पहुंची। यहां उसके पति का आईडी प्रूफ मांगा गया। गब्बर कुछ दिनों तक तो टालता रहा, लेकिन आखिर में युवती ने आईडी प्रूफ (ID Proof) ले ही लिया, जिसे देखकर वह चौंक गई। उसनें पति का नाम गब्बर नहीं, मुस्तफा था। इसके बाद दोनों में बवाल होने लगा। धीरे-धीरे युवती को यह भी पता चल गया कि रूबी का नाम फातिमा है। मुस्तफा युवती को अपने तरीके से जीने पर मजबूर करने लगा। युवती का आरोप है कि वह मारपीट करता था, जिसके बाद वह मायके चली गई। उसने एक बेटी को जन्म दिया तो भी मुस्तफा उसे परेशान करने लगा। बाद में बजरंग दल के जिला संयोजक पप्पू कोचले और तन्नू शर्मा से युवती के परिजन ने मदद मांगी और फिर कल रात को इन लोगों ने द्वारकापुरी थाने का घेराव करते हुए उसे गिरफ्तार ( Arrested) कराया। मुस्तफा पर प्रताडऩा के साथ मप्र धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई। रूबी को भी आरोपी बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved