
मुंबई: टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत (Death) के मामले (Case) में आरोपी एक्टर शीजान खान की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है. जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि जांच के इस स्टेज पर अगर शीजान को जमानत देंगे तो जांच प्रभावित हो सकती है. तुनिषा के परिवार ने इस मामले में वसई विरार सीपी मधुकर पांडे को मुलाकात कर पत्र दिया है.
तुनिषा के परिवार ने इस केस में शीजान की मां को भी केस में आरोपी बनाने की मांग की है. इस मामले में पहली बार शीजान की मां के खिलाफ आधिकारिक तौर पर शिकायत दी गयी है. वहीं कमिश्नर ने पुलिस को शीजान की मां के खिलाफ दी गयी शिकायत पर उनकी जांच करने के निर्देश दिए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved