img-fluid

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का MP से भी था गहरा नाता, पहली शादी में इस शहर की बहू बनी थीं एक्ट्रेस

June 29, 2025

नई दिल्ली । कांटा लगा गाने के रीमिक्स से मशहूर (famous from remix)हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला(actress shefali jariwala) का मात्र 42 वर्ष की उम्र में बीती रात हार्ट अटैक (Heart Attack)से निधन (demise)हो गया। इस खबर को सुनते ही उनके चाहने वाले फैंस काफी दुखी हैं, लेकिन शायद कम ही लोगों को पता होगा कि शेफाली जरीवाला का मध्य प्रदेश से भी नाता है। दरअसल उनकी पहली शादी ग्वालियर में मीत ब्रदर्स की जोड़ी के हरमीत सिंह से हुई थी। मीत ब्रदर्स के दोनों भाई मनमीत सिंह और हरमीत सिंह ग्वालियर के एक शराब कारोबारी गुलजार सिंह के बेटे हैं, जिन्होंने अपना फैमिली बिजनेस संभालने की बजाय संगीत की दुनिया में मशहूर होने के लिए मुंबई की ओर रुख कर लिया और अपनी मेहनत के दम पर सफलता पाई।


आपको बता दें साल 2004 में हरमीत और शेफाली जरीवाला की शादी हुई थी। बताया जाता है कि मुंबई में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया। हालांकि हरमीत के घर वाले इस रिश्ते से ज्यादा खुश नहीं थे, लेकिन बाद में वह भी तैयार हो गए। शादी के बाद शेफाली कभी ग्वालियर नहीं रहीं, वे शादी के तुरंत बाद पति हरमीत के साथ मुंबई वापस चली गई थीं। इसके बाद से ही हरमीत के पिता को इस बात का अंदाजा हो गया था कि यह शादी शायद ज्यादा दिन नहीं चलेगी और आगे चलकर हुआ भी कुछ वैसा ही। कुछ साल बाद पति-पत्नी के बीच मतभेद पैदा हो गए और इसके बाद उन्होंने ग्वालियर फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी।

बताया जाता है कि तलाक की अर्जी देने के बाद शेफाली कई बार ग्वालियर कोर्ट में तारीखों पर पेशी के लिए आती रहीं, इसके बाद साल 2009 में दोनों पक्षों ने एक मत होकर फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया। यह शादी करीब 5 साल तक चली और इसके बाद शेफाली कभी ग्वालियर नहीं आईं। वहीं उनके ससुर गुलजार भी यहां से अपनी पुश्तैनी जमीन-जायदाद को बेचकर मुंबई चले गए और उनका परिवार अब मुंबई में ही रहता है।

यूं शुरू हुई थी शेफाली संग हरमीत की लव स्टोरी

कुछ साल पहले हरमीत ने शेफाली संग पहली मुलाकात और अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था, ‘मुझे याद है कि मैं कई साल पहले एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। वहां पर सनी लियोनी और शेफाली भी आई थीं। वापसी में हम तीनों एक साथ निजी विमान से वापस आए थे और इस दौरान शेफाली और मैं एक-दूसरे के बगल में बैठे थे। इस दौरान हमारे बीच काफी लंबी बातचीत हुई थी। इसके बाद मैं उनसे कुछ कार्यक्रमों और पार्टियों में मिला था, जहां मुझे याद है कि हम दोनों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से शुभकामनाएं दी थीं।’

बहू होने के नाते शेफाली जरीवाला का ग्वालियर से बेहद करीबी नाता रहा है, क्योंकि यह उनकी पहली ससुराल थी इसलिए उनके निधन पर ग्वालियर के लोगों ने भी दुख जताया है।

बता दें कि 42 वर्षीय शेफाली जरीवाला को शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे उनके दूसरे पति पराग त्यागी मृत अवस्था में मुंबई के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया और उनकी मौत की वजह के बारे में राय फिलहाल सुरक्षित रखी गई है। शनिवार शाम को ही शेफाली का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

Share:

  • खामेनेई का जलवा कायम है! सैन्य अफसरों की अंतिम विदाई में तस्वीरें लेकर उमड़े लाखों लोग

    Sun Jun 29 , 2025
    नई दिल्ली । ईरान (Iran)ने हाल के दिनों में अपने ऊपर दोतरफा हमला(Two-pronged attack) झेला है। एक तरफ इजरायल(israeli) के साथ जारी युद्ध के दौरान काफी नुकसान हुआ। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका ने भी उसके परमाणु ठिकारों पर बम बरसाए। इस सबके बावजूद ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved