
नई दिल्ली। बल्ले बल्ले हो गई भई. आप कहेंगे ऐसा क्या हो गया, किसकी बारात निकलने वाली है जो बल्ले बल्ले हो गई. अरे ये बारात आपकी भी हो सकती है. क्योंकि देश की लाखों लड़कियों (millions of girls) को अपने गानों पर नचाने वाले मीका सिंह (Mika Singh) अब शादी करने का प्लान कर रहे हैं. मजेदार बात ये है कि मीका सिंह की दुल्हनिया आप भी बन सकती हैं.
”मैं सोच रहा हूं कोई सोड़ी कुड़ी लव के ना उसको अपनी लाइफ पार्टनर (life partner) बना लूं. मैं सीरियसली कह रहा हूं यार. कोई ना जाने अकेलापन, कोई ना समझे ये तन्हाई, जब वो आएगी तब बजेगी मेरी भी शहनाईयां.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved