
डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा (Violence) के बीच 17 साल बाद तारिक रहमान (Tarique Rahman) की वापसी हो गई है. तारिक पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे हैं, जिनके पास बांग्लादेश नेशनल पार्टी की कमान है. तारिक को सियासी तौर पर शेख हसीना का कट्टर विरोधी माना जाता है. तारिक रहमान की वापसी ऐसे वक्त में हुई है, जब बांग्लादेश में आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है. बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को नेशनल असेंबली की 300 सीटों के लिए मतदान प्रस्तावित है.
प्रथम आलो के मुताबिक तारिक रहमान 17 साल बाद अपनी बेटी जायमा और पत्नी जुबैदा के साथ लंदन से सिलहट एयरपोर्ट पर उतरे हैं. यहां से सड़क के रास्ते तारिक ढाका पहुंच रहे हैं. ढाका में तारिक गुलशन स्थित आवास पर रहेंगे, जहां पर स्पेशल अरेंजमेंट किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ढाका में तारिक रहमान का स्वागत बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर, वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी, स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद, गयाश्वर चंद्र रॉय, मिर्जा अब्बास और अन्य ने किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved