
डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में एक बार फिर जुलाई महीने में बवाल शुरू हो गया है. पिछली बार जुलाई विद्रोह की वजह से शेख हसीना (Sheikh Hasina) की कुर्सी चली गई थी. हालांकि, इस बार सिनेरियो बदला हुआ है. अब शेख हसीना के लड़ाकों ने ही बांग्लादेश की सरकार (Goverment) के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. बांग्लादेश के गोपालगंज इलाके में हसीना समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी है. 3 पुलिसकर्मी घायल (Policemen Injured) हो गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक बुधवार (16 जुलाई) को बांग्लादेश छात्र लीग के कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज में एक रैली निकाली. इसी रैली में पुलिस पहुंची, जिस पर बवाल हो गया. देखते ही देखते लीग के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी.
बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी और उनसे जुड़े सभी शाखाओं पर बैन लगा हुआ है. इसके बावजूद बांग्लादेश छात्र आवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने यह रैली निकाली है. यह रैली सरकार के विरोध में निकाली गई है. शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है.
हाल ही में शेख हसीना ने बांग्लादेश में अपने समर्थकों से बात की थी. शेख हसीना का कहना था कि बांग्लादेश में कट्टरपंथ हावी है और उनके लोगों को टॉर्चर किया जा रहा है. हसीना ने लोगों से लड़ाई न रोकने की अपील की थी.
स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक बुधवार को रैली में लीग के कार्यकर्ता पेट्रोल बम लेकर पहुंचे थे. जैसे ही विरोध की स्थिति बनी, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी पर बम फेंक दिया. गाड़ी वहीं पर खाक हो गई है. हमले की वजह से 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved