img-fluid

‘हीरामंडी’ में ओरल सेक्स सीन के बाद घर शेखर सुमन नहीं बता पाए पत्‍नी को

May 17, 2024
मुंबई (Mumbai) संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Sanjay Leela Bhansali’s web series ‘Hiramandi’) में एक्टर शेखर सुमन ने मल्लिकाजन (Shekhar Suman Mallikajan) का किरदार निभाने वाली मनीषा कोइराला के साथ ओरल सेक्स सीन किया है। इस सीन को लेकर शेखर ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस सीन को शूट करने के बाद वह अपनी पत्नी को यह नहीं बता पाए कि उस दिन क्या शूट किया गया था।


मीडिया को दिए इंटरव्यू में शेखर ने कहा, “दर्शक धीरे-धीरे इस सीन के दर्द को समझने लगे हैं। इसमें नवाब की स्थिति ख़राब हो गई और वह अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा खोने लगा, क्योंकि उसके साम्राज्य पर अंग्रेज़ों का कब्ज़ा हो गया था। उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। लोग धीरे-धीरे इस सीन को समझ रहे हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं, क्योंकि इसमें नवाब का दर्द छिपा है। इससे पता चलता है कि उस पर किस तरह की परिस्थिति थोपी गई है।ओरल सेक्स सीन के बारे में शेखर ने कहा “जिस दिन यह सीन शूट हुआ, उस दिन वह पत्नी अलका को नहीं बता पाए कि सेट पर क्या शूट हुआ था। जब मैं शूटिंग से वापस आया तो पत्नी ने सीन के बारे में पूछा लेकिन मैं बिल्कुल भी बताने लायक नहीं था।”

शेखर सुमन ने कहा कि शूटिंग के दिन ही भंसाली को यह सीन करने का आइडिया आया। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आप इस सीन को करने में सहज हैं। शेखर सुमन ने ये भी कहा कि इस सीन को करने के बाद भंसाली ने सभी की तारीफ की।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Fri May 17 , 2024
    17 मई 2024 1. तीन अक्षर का नाम मेरा, ग्रीष्म ऋतु में मेरा काम? प्रथम हटा दो सफर करूं, अंत हटा दो ‘डफऱ’ बनूं। उत्तर. …सुराही (राही यात्री को कहते है और सुरा पीकर बुद्धिनाश होता है 2. अन्त कटा तो ‘पपी’ रहा, कुछ भी मतलब नाय। आदि काटकर ठीक है, पीता-पीता जाय। मध्य कटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved