img-fluid

शेमारू एंटरटेनमेंट ने पेश किया ‘शेमारू जोश’- एक नया हिंदी मूवी चैनल

September 11, 2025

  • यह फ्री-टू-एयर हिंदी मूवी चैनल डी.डी. फ्री डिश, सभी प्रमुख डीटीएच प्लेटफॉर्म और केबल नेटवर्क्स पर उपलब्ध होगा

मुंबई: भारतीय दर्शकों (Indian Audience) के लिए टीवी पर फिल्में देखना हमेशा से ही एक अनोखा अनुभव रहा है। कभी चैनल बदलते-बदलते अचानक किसी पसंदीदा डायलॉग या दृश्य पर ठहर जाना, तो कभी रविवार की दोपहर परिवार संग ब्लॉकबस्टर फिल्म का लुत्फ उठाना; ये ही वो लम्हे हैं, जो टेलीविजन पर फिल्में देखने को एक विशेष त्यौहार जैसा बना देते हैं। इसी फिल्मी जादू को और भी ताज़गी और जोश के साथ हर घर तक पहुँचाने के लिए, शेमारू एंटरटेनमेंट लेकर आया है एक नया हिंदी मूवी चैनल ‘शेमारू जोश’। यह एक ऐसा मंच है, जो फिल्में देखने के अनुभव को दोगुने जोश से भर देगा।

पता हो कि शेमारू जोश चुम्बक टीवी का नया रूप है, जिसे अब ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भरपूर दर्शकों के लिए एक ज्यादा मजेदार और जोश से भरे मूवी चैनल के रूप में पेश किया गया है। देशभर में सिनेमा से जुड़ा दीवानापन देखते हुए, यह चैनल हर मूड और हर स्वाद के लिए चुनी हुई फिल्मों का खज़ाना पेश करेगा, जिसमें एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी और कई भव्य फिल्में शामिल होंगी। चैनल की लाइब्रेरी में पीके, एनिमल, कांतारा, केजीएफ, बाहुबली, वाल्टेयर वीरैया, ट्वेल्थ फेल, बड़े मियाँ छोटे मियाँ तथा भूलभुलैया 2 जैसी कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का समावेश है, जो दर्शकों को हर दिन लगातार रोमांचक सिनेमाई अनुभव प्रदान करेंगी।

1 सितंबर, 2025 से शेमारू जोश डी.डी. फ्री डिश, सभी बड़े डीटीएच प्लेटफॉर्म्स और केबल नेटवर्क्स पर उपलब्ध होगा। अपने दमदार फिल्मी कंटेंट, ऊर्जा से भरी प्रस्तुति के साथ यह चैनल सिनेमा के जादू को असली मायनों में सेलिब्रेट करेगा। तो अगली बार जब आप चैनल बदलते हुए किसी जबरदस्त एक्शन सीन या दिल छू लेने वाली फिल्म पर ठहरेंगे, तो समझिए कि ‘शेमारू जोश’ चैनल ही आपके घर में हँसी, ड्रामा और सिनेमा का जादू लेकर आया है।

 

Share:

  • नई दिल्ली में संपन्न हुआ ऑल इंडिया सीजीएचएस कर्मचारी संगठन का 23वां द्विवार्षिक सम्मेलन

    Thu Sep 11 , 2025
    नई दिल्ली। ऑल इंडिया सीजीएचएस कर्मचारी संगठन (All India CGHS Employees’ Organisation) का 23वां द्विवार्षिक सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा शशिकांत शर्मा को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में कानपुर और दिल्ली शाखाओं का उल्लेखनीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved