बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar and his girlfriend Shibani Dandekar) जल्द ही शादी के बंधन (wedding bands) में बंधने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड का यह चर्चित कपल इसी साल मार्च में शादी करने की प्लानिंग कर रहा है।
हालांकि,इस कपल ने पहले बिग फैट वेडिंग की प्लानिंग की थी लेकिन अब एक बार फिर से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इस समारोह को सीमित कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो अब इस कार्यक्रम में सिर्फ करीबी दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों को ही आमंत्रित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दोनों बीते पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और लिव इन में रह रहे है। साल 2000 में फरहान ने अधुना से शादी की थी और 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया था। दोनों की दो बेटियां हैं – शाक्य और अकीरा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved