img-fluid

घने और छोटे मकानों के संक्रमितों की शिफ्टिंग कोविड सेंटरों में

May 25, 2021

कलेक्टर ने मरीजों के परिजनों को दी समझाइश… नहीं माने तो जबरन शिफ्ट करेंगे
इंदौर।  होम आइसोलेशन (Home isolation) की गाइडलाइन (guideline) हालांकि स्पष्ट है, जिसके चलते हजारों मरीज स्वस्थ भी हुए। लेकिन संक्रमण दर घटाने के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) के कई मरीजों को अब कोविड केयर सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है। घने क्षेत्रों और छोटे मकानों में जो कोरोना मरीज उपचाररत हैं उनकी शिफ्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। दो दिन से कलेक्टर खुद इन क्षेत्रों में पहुंचकर रहवासियों को समझाइश दे रहे हैं।
सिलीकॉन सिटी (Silicon City) सहित अन्य संक्रमित मरीजों को जहां कन्टेनमेंट झोन घोषित किया, वहीं आज सुबह कुशवाह नगर भी कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) और निगमायुक्त पाल ने दौरा किया और संक्रमितों को समझाइश दी कि वे राधास्वामी सत्संग स्थल (Radhaswamy Satsang Sthal,) के कोविड सेंटर में 4-5 दिन के लिए भर्ती हों, जहां पर इलाज, खान-पान से लेकर खुशनुमा माहौल भी है, जिससे परिवार के साथ-साथ आसपास के लोग भी संक्रमण होने से बच सकेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि जिनके बड़े-बड़े मकान या सुविधाएं हैं उनका तो इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है, लेकिन घने इलाके और जिनके मकान छोटे हैं या एक ही परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हो गए और उतने कमरे, टॉयलेट नहीं है। ऐसे सभी लोगों को कोविड सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है। नगर निगम की टीम एम्बुलेंस के साथ ऐसे लोगों को कल से ही घरों से निकालकर सेंटरों पर पहुंचाने में जुटी है। हालांकि इसका विरोध भी कई लोगों ने किया। उनका कहना है कि वे घर पर ही परिजनों के साथ रहते हुए जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। मगर प्रशासन की सोच यह है कि इससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।


फल-सब्जी बेचने वालों की आबादी भी अधिक
कुशवाह नगर जैसे क्षेत्रों में दौरे कर रहे कलेक्टर का कहना है कि इन घने क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज लगातार मिलते रहे हैं। फल, सब्जी, ठेले वाले भी बड़ी संख्या में यहां निवास करते हैं, जो संक्रमित मरीजों के साथ रहकर खुद भी संक्रमित होंगे और फिर शहर में फल, सब्जी बेचते हुए लोगों तक संक्रमण फैलाएंगे। यही कारण है कि अभी फल-सब्जी को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं बस्तियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमितों को जबरिया भी सेंटरों में भिजवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Share:

  • Jasmin Bhasin छोटी शॉर्ट्स पहनकर निकलीं कुत्ते को टहलाने, फैंस बोले- पैंट कहा गई

    Tue May 25 , 2021
    नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में लोगों ने जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के चुलबुले अंदाज को खूब पसंद किया। जैस्मिन घर के बहर आने के बाद भी चर्चा में बनी बनी हुई हैं। वे अक्सर अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) के साथ स्पॉट होती रहती हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved