
नई दिल्ली । पाकिस्तान की मेजबानी (hosted by Pakistan)में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी(champions trophy) का आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च (Final 9 March)को खेला जाएगा. इससे एक हफ्ते पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट के लिए 4 प्लेयर्स को इवेंट एंबेसडर नियुक्त किया है. पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्हें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री मिली है. हालांकि धवन बतौर खिलाड़ी नहीं, बल्कि दूसरी भूमिका में नजर आएंगे. धवन को इवेंट एंबेसडर बनाया गया है.
बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इससे एक हफ्ते पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट के लिए 4 प्लेयर्स को इवेंट एंबेसडर नियुक्त किया है.
इन 4 प्लेयर्स को बनाया इवेंट एंबेसडर
धवन के अलावा ICC ने जिन अन्य खिलाड़ियों को इवेंट एंबेसडर नियुक्त किया है उनमें पाकिस्तान के 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी शामिल हैं. यह चारों खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान इस टूर्नामेंट को लेकर कॉलम लिखेंगे और मैचों में भी उपस्थित रहेंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी में विश्व की सर्वश्रेष्ठ आठ टीम भाग लेंगी.
धवन ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना विशेष एहसास है. आगामी टूर्नामेंट का दूत के रूप में लुत्फ उठाना बड़ा सम्मान है. यह अपनी तरह की खास प्रतियोगिता है जिससे मेरी कई यादें जुड़ी हैं.’
धवन ने दो बार जीता गोल्डन बैट अवॉर्ड
धवन ने चैम्पियंस ट्रॉफी में दो बार भाग लिया और दोनों अवसरों पर उन्होंने गोल्डन बैट (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाला पुरस्कार) हासिल किया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने भारत की तरफ से चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 701 रन बनाए हैं. उन्हें 2013 में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved