img-fluid

राजा मर्डर केस में शिलोम जेम्स का खुलासा: एक वकील और पुलिस वाला भी घेरे में

July 01, 2025

इंदौर। राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) की जांच की रही मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) की एसआईटी (SIT) को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली। एसआईटी (SIT) ने गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की निशानदेही पर रतलाम से राजा रघुवंशी की गुम हुई सोने की चेन समेत कई अहम सबूत बरामद किए थे। अब सबूत नष्ट करने के आरोपी शिलोम जेम्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शिलोम जेम्स ने कहा है कि उसने एक पुलिसकर्मी और एक वकील की सलाह पर सोनम और राज का सामान चुराया था। शिलोम के इस खुलासे से अब पुलिसकर्मी और वकील भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।


सबूत नष्ट करने के आरोपी शिलोम जेम्स ने पूछताछ में यह भी बताया है कि बैग में जो रुपये मिले थे उसने उसका बंटवारा कर लिया था। ढाई लाख रुपये वकील को फीस के रूप में एडवांस दे दिए थे जबकि ढाई लाख रुपये ग्वालियर के लोकेंद्र ने रख लिए थे। शिलोम के हिस्से में गहने आए थे। शिलोम जेम्स ने सोनम और राज के कमरे से सामान चुराना कबूल कर लिया है। उसने कहा है कि उस पर लोकेंद्र तोमर (ठेकेदार) का दबाव था।

शिलोम जेम्स ने खुलासा किया है कि फ्लैट खाली करने के पूर्व उसने परिचित वकील को घटना बताई तो उसने सामान हटाने की सलाह दी थी। शिलोम ने इस संबंध में जब पुलिसकर्मी से चर्चा की तो उसने भी फ्लैट खाली करने के लिए कह दिया था। शिलोम ने बताया कि उससे वकील ने कहा था कि वह उसको गिरफ्तारी और जेल जाने से बचा लेगा। इसके बदले में उसने ढाई लाख रुपये एडवांस फीस भी ली थी।

बता दें कि मेघालय पुलिस की SIT ने एमपी के रतलाम से रविवार को अहम सबूत के तौर पर कुछ जेवरात, लैपटॉप और अन्य सामग्री बरामद की। ये सामान इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी शिलोम जेम्स की निशानदेही पर उसकी पत्नी के मायके से बरामद किए गए। शिलोम जेम्स को हत्याकांड के सबूत छिपाने और मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस बीच राजा के भाई विपिन ने बताया कि उन्होंने एसआईटी को करीब 16 लाख रुपये मूल्य के गहनों की तस्वीरें सौंपी है जो शादी में उनके परिवार की ओर से बहू सोनम को भेंट में दिए गए थे।

Share:

  • China ready to discuss delimitation after Rajnath Singh's visit, said - border dispute with India is complex

    Tue Jul 1 , 2025
    New Delhi. China said on Monday that China’s border dispute with India is complex and it will take time to resolve it. However, they are ready to discuss delimitation. So that peace is maintained in the border area. This statement came from China’s Foreign Ministry spokesperson Mao Ning when a bilateral meeting was held between […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved