img-fluid

60 करोड़ की धोखाधड़ी में शिल्पा-राज की मुश्किलें बढ़ीं, लुक आउट सर्कुलर जल्द होगा जारी

September 06, 2025

नई दिल्‍ली । मुंबई पुलिस शिल्पा शेट्टी (mumbai police shilpa shetty)और उनके पति राज कुंद्रा(Husband Raj Kundra) के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी(Fraud) के मामले में लुक आउट सर्कुलर (LoC) जारी करने वाली है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि ये दोनों अक्सर विदेश यात्रा करते हैं। एलओसी का मकसद ये सुनिश्चित करना है कि इस केस की जांच आसानी से और बिना किसी रुकावट के हो सके।


मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 14 अगस्त को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए मामला दर्ज किया था। इस जोड़े और एक अज्ञात व्यक्ति पर 60 वर्षीय बिजनेसमैन दीपक कोठारी को इस बड़ी राशि का चूना लगाने का आरोप है। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा और उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड, जो अब कथित तौर पर बंद हो चुकी है, इस धोखाधड़ी मामले में शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला

दीपक कोठारी के मुताबिक, उन्होंने एक लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील में 60.48 करोड़ रुपये गंवाए दिए, जो राज कुंद्रा से एक कॉमन दोस्त के जरिए मिलने के बाद हुई थी। कोठारी लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी ने उनसे ये रकम इन्वेस्टमेंट के तौर पर ट्रांसफर करने को कहा था। उन्हें हर महीने रिटर्न देने और मूल रकम वापस करने का वादा किया गया था।

शिल्पा और राज का क्या कहना

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ओर से वकील प्रशांत पाटिल ने प्रेस स्टेटमेंट जारी करके सभी आरोपों को खारिज किया था। उन्होंने कहा कि ये पैसा एक पुराने लेन-देन का है। उन्होंने बताया कि कंपनी बाद में आर्थिक तंगी में फंस गई और फिर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में लंबी कानूनी लड़ाई में उलझ गई। पाटिल ने कहा, ‘यहां पर कोई आपराधिक मामला नहीं है। हमारे ऑडिटर्स ने ईओडब्ल्यू की अपील पर समय-समय पर सारे जरूरी दस्तावेज जमा किए हैं, जिसमें डिटेल्ड कैश फ्लो स्टेटमेंट्स भी शामिल हैं। जिस इन्वेस्टमेंट एग्रीमेंट की बात हो रही है, वो पूरी तरह से इक्विटी इन्वेस्टमेंट की प्रकृति का है।’

Share:

  • कर्नाटक सरकार ने वापस लिए 60 मामले, 11 मामले डिप्टी CM शिवकुमार समर्थकों से जुड़े

    Sat Sep 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक मंत्रिमंडल(Karnataka Cabinet) ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में विभिन्न कार्यकर्ताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं(Political activists) और आम जनता(General public) के खिलाफ दर्ज 60 मामलों को वापस लेने का निर्णय लिया। इनमें से 11 मामले सितंबर 2019 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा डी.के. शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों से संबंधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved