img-fluid

लंबे समय बाद अंगूरी भाभी बनकर लौटी शिल्पा ने कहा- ‘ओरिजनल रोल करती तों…’

December 25, 2025

मुंबई। शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) भाभी जी घर पर हैं में लंब वक्त के बाद वापसी करने जा रही हैं। शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने साल 2016 में भाभी जी धर पर हैं शो को छोड़ा था। शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)  की जगह शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने ली थी। अब शुभांगी शो से बाहर जा रही हैं और शिल्पा शिंदे उनकी जगह लेंगी। भाभी जी घर पर हैं 2.0 के ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिली।



शुभांगी के काम पर क्या बोलीं शिल्पा शिंदे

शिल्पा ने शुभांगी के बारे में बात की। शिल्पा को बताया गया कि शुभांगी ने कहा था कि वो (शिल्पा) अच्छी एक्ट्रेस हैं। इसपर शिल्पा ने कहा- सही कहा है। सही पकड़े हैं, उसे पता है। फिर शुभांगी के काम की बात करते हुए शिल्पा ने कहा- “देखिए एक एक्टर के तौर पर, मैंने उस वक्त भी बोला था जब विवाद चल रहा था, बहुत खुलकर, उसने काम किया है अच्छा। अच्छी एक्ट्रेस है, लेकिन कॉमेडी सबके बस की बात नहीं है। और उसके बाद किसी को कॉपी करना, वो बहुत मुश्किल है, बहुत प्रेशर होता है।”
‘ओरिजनल रोल करती तों…’

शिल्पा ने कहा कि किसी को कॉपी करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, “देखो आज मैं कितना भी सोचूं किसी एक्ट्रेस को कॉपी करना, तो वो कॉपी हो जाती है। चाहे मैं कितनी भी अच्छी एक्टिंग करूं। उन्होंने इशारा किया कि अगर शुभांगी एक ओरिजनल रोल निभातीं तो शायद उन्हें और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिलती।”

भाभी जी घर पर हैं 2.0 का जो ट्रेलर आया है उससे साफ है कि इस बार भाभी जी घर पर हैं 2.0 को भूतिया टच दिया गया है। ये शो 22 दिसंबर से एंड टीवी पर टेलीकास्ट होगा। शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी की भूमिका में नजर आएंगी।

Share:

  • नितिन गडकरी ने किया बड़ा खुलासा, बताया हमास चीफ हानियेह से हत्या से कुछ घंटे पहले हुई थी मुलाकात

    Thu Dec 25 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में एक कार्यक्रम में खुलासा किया कि हमास चीफ इस्माइल हानियेह (Hamas chief Ismail Haniyeh) की हत्या से कुछ ही घंटे पहले उनकी उनसे मुलाकात हुई थी। यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में पिछले साल हुई थी। गडकरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved