img-fluid

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी का डांस वीडियो

January 15, 2021

बॉलीवुड की फेमस सिस्टर्स जोड़ी में से एक शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिल्पा और शमिता दोनों बहनें साथ में मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी के मशहूर गाने ‘बदन पर सितारे लपेटे हुए… ‘ पर झूमकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शमिता शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए शमिता ने लिखा-‘मुनकी को अचानक से क्या हुआ पता नहीं, लेकिन वह हमेशा मेरी फेवरेट डांस पार्टनर बनी रहेगी!! उसे ढेर सारा प्यार।

इस डांस वीडियो में शिल्पा और शमिता दोनों के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग और तालमेल साफ देखा जा सकता हैं। गौरतलब है यह डांस वीडियो गोवा का है, जहां शिल्पा और शमिता पूरी फॅमिली के साथ क्रिसमस मनाने और नए साल का स्वागत करने गई हुई थीं। सोशल मीडिया पर इस थ्रोबैक वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। शिल्पा और शमिता दोनों एक -दूसरे के बहुत क्लोज है और अक्सर दोनों एक -दूसरे की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा करती रहती हैं। शिल्पा शेट्टी अपनी छोटी बहन शमिता को प्यार से टुनकी और शमिता शेट्टी शिल्पा को मुनकी बुलाती है।

दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ देखी जाती हैं। शिल्पा और शमिता दोनों ही बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हैं। दोनों ने साथ में साल 2005 में आई फिल्म ‘फरेब’ में स्क्रीन भी शेयर किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो शमिता शेट्टी हाल ही में जी फाइव के एक वेब सीरीज ‘ब्लैक विडोस’ में नजर आई थीं। वहीं शिल्पा शेट्टी लम्बे समय बाद बड़े पर्दे का रुख कर रही हैं और जल्द ही वह शब्बीर खान निर्देशित फिल्म ‘निकम्मा’ और प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा 2 ‘ में नजर आयेंगी।

Share:

  • कंगना ने किया अपनी नई फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' का ऐलान

    Fri Jan 15 , 2021
    बॉलीवुड में गैंगस्टर, फैशन, काइट्स, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, डबल धमाल, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी आदि कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़ और तेजस की तैयारियों को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। इन सब के बीच कंगना रनौत ने अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved