
गणेशोत्सव से दशहरे तक कमजोर ही होता है फिल्म का कारोबार
इंदौर। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ के रिलीज होने के बाद से कोई भी बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है। कल रिलीज शिल्पा शेट्टी (Shipa Shetty) की ‘सुखी’ और विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ भी कलेक्शन के मामले में सीआई में बेहद ही कमजोर रही है। आने वाले समय में फिल्म से जुड़ा कारोबार इसी तरह धीमा होगा।
‘जवान’ के तीसरे सप्ताह की शुरुआत भी कमजोर हुई है। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने केवल ढाई करोड़ का करोबार ही किया है, वहीं कल रिलीज शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’ सीआई में पहले दिन केवल दो लाख के आसपास का ही कारोबार कर पाई है, तो विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का कलेक्शन भी इन्हीं आंकड़ों के आसपास रहा है। फिल्म कारोबार से जुड़े लोगों के अनुसार, गणेशोत्सव से लेकर दशहरे तक फिल्म कारोबार कमजोर ही होता है। इस समय के दौरान कई निर्देशक बड़ी फिल्में रिलीज करने से कतराते हैं। इस दौरान कुछ फिल्में रिलीज जरूर होंगी, लेकिन बड़ी फिल्में दीपावली तक ही रिलीज होंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved