img-fluid

शिल्पा शेट्टी को रद्द करनी पड़ी फॉरेन ट्रिप… 60 करोड़ के फ्रॉड केस में कोर्ट से नहीं मिली राहत

October 17, 2025

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Bollywood actress Shilpa Shetty) को अदालत से मिले झटके के बाद उन्हें अपनी फॉरेन ट्रिप कैंसिल (Foreign trip cancel) करनी पड़ी है। दरअसल 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले (Rs 60 crore fraud case) में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद उन्हें अपना यह दौरा रद्द करना पड़ा है। गुरुवार को शिल्पा शेट्टी के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि किया कि अभिनेत्री अपने और अपने पति राज कुंद्रा के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) को कोर्ट द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित करने से इनकार करने के बाद शेट्टी अब इस यात्रा की योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाएंगी।


बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने धोखाधड़ी मामले की जांच के तहत दंपति के खिलाफ LOC जारी किया था। इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने विदेश जाने की परमीशन के लिए LOC को अस्थायी रूप से निलंबित करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि कोर्ट ने इस अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया।

शिल्पा शेट्टी पर क्या आरोप?
यह पूरा मामला शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज कराए गए एक केस से जुड़ा है। शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ एक कारोबारी से 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था। लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड नाम को कंपनी के निदेशक दीपक कोठारी द्वारा दर्ज कराए गए इस शिकायत में दावा किया गया है कि दंपति ने 2015 और 2023 के बीच उनके साथ धोखाधड़ी की। कोठारी ने आरोप लगाया कि दंपति ने अपने कारोबार को बढ़ाने के बहाने से उनसे पैसे लिए, लेकिन इसका इस्तेमाल उन्होंने निजी खर्चों के लिए किया।

दंपति ने किया है आरोपों का खंडन
कथित तौर पर कोठारी ने अपने पैसे वापस लेने की बहुत कोशिशें कीं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर निजी लाभ के लिए पैसों की बेईमानी करने का आरोप लगाया। वहीं शिल्पा और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वे जांच एजेंसियों के सामने पूरी सच्चाई रखेंगे।

Share:

  • ट्रंप के दावे पर रूस बोला - भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है हमारा तेल

    Fri Oct 17 , 2025
    मास्को। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने दावा किया है कि उनके ‘‘मित्र’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत (India) अब रूस से तेल खरीदना (Russia now Buy oil ) बंद कर देगा। ट्रंप ने साथ ही कहा कि यह कदम यूक्रेन पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved