मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सिर्फ फिल्मों या योगा वीडियोज तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अब वो भारतीय हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की भी बड़ी खिलाड़ी बन चुकी हैं. साल 2019 में रेस्टोरेंट ब्रांड ‘बास्टियन’ (Bastian) के फाउंडर रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप के बाद शिल्पा ने इस लग्जरी डाइनिंग ब्रांड में 50% हिस्सेदारी ली थी.आज बास्टियन सिर्फ मुंबई का नहीं, बल्कि भारत का एक प्रतिष्ठित ‘सेलिब्रिटी जॉइंट’ बन चुका है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का रेस्तरां ‘बास्टियन’ सिर्फ खाने-पीने की जगह नहीं, बल्कि लक्जरी और एक्सक्लूसिविटी का स्टेटस बन चुका है. यहां के मेन्यू की कीमतें सुनकर आम आदमी के होश उड़ जाते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह रेस्तरां रात-दिन लोगों से भरा रहता है और कथित तौर पर रोजाना करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहा है.
मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित Bastian At The Top की चर्चा अक्सर होती रहती है. यह रेस्टोरेंट अपनी सी-फूड, ग्लोबल क्यूज़ीन और इंस्टाग्राम-फ्रेंडली डेकोर के लिए मशहूर है. यहां टेबल बुक करना आसान नहीं है. बताया जाता है कि वीकेंड्स पर रेस्टोरेंट के बाहर लंबी वेटिंग लग जाती है
चाय-कॉफी सेक्शन में भी कोई कसर नहीं है. अगर आप ‘जैस्मिन हर्बल टी’ ऑर्डर करते हैं, तो इसके लिए 920 रुपये देने होंगे. वहीं, ‘इंग्लिश ब्रेकफास्ट टी’ 360 रुपये में परोसी जाती है.
ये महंगे दाम सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि कमाई का राज भी हैं. सोशलाइट और लेखिका शोभा डे ने हाल ही में मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि ‘बास्टियन’ रात में 2-3 करोड़ रुपये कमाता है.उन्होंने कहा, ‘ये रेस्टोरेंट दो सिटिंग्स में 1400 गेस्ट्स को होस्ट करता है. हर सिटिंग में 700 लोग… दादर की सड़क पर लैंबोर्गिनी और एस्टन मार्टिन जैसी लग्जरी कारों की कतार लगी रहती है. शोभा डे ने हैरानी जताई कि इतने कंजर्वेटिव एरिया में भी ये क्रेज क्यों? फाइल फोटो.
हालांकि, शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा इस समय एक धोखाधड़ी मामले में फंसे हैं. उन पर जुहू के एक बिजनेसमैन से 60.48 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके रेस्तरां बिजनेस को विदेश में विस्तार देने के लिए अमेरिका और अन्य देशों की यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि उन्हें पहले ₹60 करोड़ जमा करने होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved