मुंबई। सावन के महीने (month of savan) में भोजपुरी जगत से कावड़ियों (Kavadis) का उत्साह बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक बोलबम सॉन्ग रिलीज किये जा रहे हैं। इन भोजपुरी के कांवड़ गीतों (kanwar songs of bhojpuri) की खूब धूम बोलबम के रास्ते में देखी जा सकती है। ऐसे में भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय और सुरों की मल्लिका शिल्पी राज का एक गीत ‘चूड़ी हरियरका पसंद पड़ेला’ रिलीज किया गया है जो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। ये सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख और सुना जा सकता है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved