
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने मिसाइल कोर्वेट जहाज आईएनएस प्रबल (INS Prabal) द्वारा लॉन्च की गई एंटी-शिप मिसाइल (AShM) का प्रदर्शन किया और अपनी ताकत को दिखाया। भारतीय नौसेना ने बताया कि इस एंटी-शिप मिसाइल ने अधिकतम सीमा पर बेहद सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को निशाना बनाया। जिससे लक्ष्य बनाया गया जहाज नष्ट होकर पानी में डूब गया। भारतीय नौसेना ने इस परीक्षण का एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मिसाइल बोट आईएनएस प्रबल से जहाज को नष्ट करने वाली एंटी-शिप मिसाइल दागी गई। यह मिसाइल अधिकतम दूरी तक मार कर सकती है। वीडियो में दिखाया गया है कि मिसाइल ने अपने जिस लक्ष्य को निशाना बनाया वह समुद्र में डूब गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved