
उज्जैन। गर्मी का सीजन शुरू होने में अभी लगभग एक माह की देरी है, परंतु इससे पहले ही त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा नदी सूखने लगी है। स्नान पर्वों के चलते पिछले महीने दो बार नर्मदा का पानी शिप्रा में छोड़ा गया था। इधर पानी चोरी के कारण शिप्रा के साथ-साथ गंभीर डेम का लेबल भी तेजी से घट रहा है। इससे गर्मी के दिनों में और परेशानी होगी। गंभीर डेम में हर साल गर्मी शुरु होने से पहले ही जलस्तर घट जाता है। अप्रैल से लेकर जुलाई महीने तक जलप्रदाय करने के लिए पीएचई को भी गंभीर डेम में चैनल कटिंग का सहारा लेना पड़ता है। इस बार उज्जैन तथा इंदौर में हुई अच्छी बारिश के कारण गंभीर डेम पूरा भर गया था। इसके बाद अक्टूबर से कलेक्टर ने गंभीर डेम के पानी को पेयजल के लिए सुरक्षित रखने के आदेश जारी कर दिए थे। कलेक्टर के आदेश पर पीएचई तथा विद्युत मंडल व अन्य विभागों की मदद से गश्ती दल तैयार किए गए थे।
तेजी से हो रहे बोरिंग के खनन, जल स्तर गिरा
जनवरी माह में शनिश्चरी अमावस्या तथा इसके बाद माघ मास की पूर्णिमा के दौरान शिप्रा में पाईप लाईन के जरिए नर्मदा का पानी छोड़ा गया था। इसके बावजूद अभी से त्रिवेणी संगम क्षेत्र में शिप्रा सूखी नजर आ रही है और कई जगह नदी का तल दिखाई दे रहा है। इधर पिछले एक दशक में नदी किनारों से लेकर शहर में चारों ओर तेजी से नए निर्माण हो रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में बोरिंग के खनन की अनुमति दी जा रही है। जानकारों के अनुसार इसके चलते भी जलस्तर तेजी से घट रहा है और इसका असर नदी तथा कुए, बावडिय़ों पर पड़ रहा है। शिप्रा नदी में पानी चोरी भी बड़ी मात्रा में हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved