
उज्जैन। रामघाट से लेकर छोटे पुल तक पीएचई ने शिप्रा में पानी रोक रखा है लेकिन इसके आगे से लेकर चक्रतीर्थ तक शिप्रा का पानी बदबू मार रहा है। इस क्षेत्र में शिप्रा में आधा दर्जन से अधिक नाले मिल रहे हैं। इस कारण पानी काला पड़ गया है।
तमाम दावों के बावजूद शिप्रा नदी साफ नहीं हो पा रही है। बारिश के बाद से लेकर अब तक शिप्रा नदी का पानी रामघाट से लेकर छोटे पुल तक स्टापेज के जरिये रोका गया है। इसके आगे चक्रतीर्थ और यहाँ से लेकर ऋणमुक्तेश्वर घाट तक शिप्रा का पानी स्थिर रहता है। इस क्षेत्र में बारिश के दौरान ही नदी में प्रवाह नजर आता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved