तेहरान। लाल सागर (Laal Sagar) में हौथी विद्रोहियों (Houthi rebels) के हमलों से बचने के लिए अब जहाजों ने एक नई रणनीति अपनानी शुरू कर दी है। अब कई वाणिज्यिक पोत (commercial vessel) अपनी ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (AIS) प्रोफाइल में यह बताना शुरू कर चुके हैं कि उनके चालक दल (क्रू) के सदस्य मुस्लिम हैं। कुछ जहाज यहां तक दावा कर रहे हैं कि उनके पास हथियारबंद गार्ड हैं या उनका इजरायल से कोई संबंध नहीं है।
समुद्री निगरानी से जुड़ी संस्थाएं मरीन ट्रैफिक और एलएसईजी के मुताबिक, बीते हफ्ते कई जहाजों ने अपने AIS ट्रैकिंग सिस्टम में संदेश जोड़ना शुरू किया है जैसे कि All Muslim Crew on Board, No Ties to Israel, Chinese Crew and Management और Armed Guards Onboard। इन घोषणाओं का उद्देश्य हौथी विद्रोहियों की सूची से खुद को बाहर रखना है, जो पिछले कुछ महीनों से इजरायल से किसी भी प्रकार के संबंध वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं।
दो और जहाज डुबाए, खतरे की नई लहर
हौथी विद्रोहियों ने इस हफ्ते ही दो कॉमर्शियल जहाजों को डुबो दिया है। नवंबर 2023 से अब तक उनकी ओर से दर्जनों हमले किए जा चुके हैं, जिससे इस महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग रेड सी और बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य से गुजरने वाला व्यापारिक यातायात भारी मात्रा में घट गया है।
ईरान समर्थित हौथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह हमले गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में किए जा रहे हैं। संगठन के प्रमुख अब्दुल मलिक अल-हौथी ने कहा है कि जो भी कंपनी इजरायल से जुड़ी होगी, उसे नष्ट कर दिया जाएगा। हालांकि कई जहाज इजरायल से कोई संबंध न होने की घोषणा कर रहे हैं, फिर भी हमले नहीं थमे हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के अनुसार, मार्च 2024 में चीन के स्वामित्व वाले टैंकर ‘Huang Pu’ पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया था।
रूस और चीन के जहाज भी बने निशाना
हौथियों के हमलों में रूसी व्यापार से जुड़े पोतों को भी निशाना बनाया गया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि हमले केवल इजरायल तक सीमित नहीं हैं। एक खुफिया स्रोत ने बताया कि जिन दो जहाजों को इस सप्ताह डुबोया गया, वे पिछले एक साल में इजरायली बंदरगाहों पर रुके थे।
बीमा प्रीमियम दोगुना, जोखिम की चेतावनी
प्रमुख बीमा कंपनी Aon के अनुसार, रेड सी और बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य अभी भी उच्च जोखिम वाले क्षेत्र माने जा रहे हैं, भले ही हौथियों ने कभी-कभार अस्थायी संघर्षविराम की घोषणा की हो। Aon ने जहाज संचालकों को चुस्त और लचीली सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी है। हालिया हमलों के कारण समुद्री बीमा की दरें दोगुनी हो गई हैं, जबकि कुछ बीमाकर्ताओं ने कुछ मार्गों पर अस्थायी रूप से बीमा कवर बंद कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved