img-fluid

विजिलेंस टीम ने हिरासत में लिया शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया को

June 25, 2025


अमृतसर । शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया (Shiromani Akali Dal leader Vikram Singh Majithia) को विजिलेंस टीम ने हिरासत में लिया (Vigilance team took into Custody) । विजिलेंस टीम ने बुधवार सुबह विक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।

विक्रम मजीठिया ने कहा, “देखिए कितने अधिकारी मुझे ले जाने के लिए यहां आए हैं। मुझे नहीं पता कि मेरे घर में कुछ रखा गया था या नहीं, लेकिन उनकी बेचैनी देखिए। कुछ लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और फिर पुलिस मुझे यहां ले आई।”

शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें विजिलेंस के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। वे इस वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कितने अधिकारी मुझे ले जाने के लिए यहां आए हैं। मजीठिया ने अपने एक्स अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, वे इस वीडियो में अपने बच्चों को गले लगाते हुए भी दिख रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं गुरु साहिब का बेटा हूं।”

विजिलेंस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले विक्रम मजीठिया ने एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा, “मेरे घर पर छापेमारी भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के अहंकार को दर्शाती है। आज सुबह विजिलेंस ने जबरदस्ती मेरे घर में प्रवेश किया। प्रेस को अंदर नहीं आने दिया गया और वकीलों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। आम आदमी पार्टी की सरकार कानून का उल्लंघन कर रही है। भगवंत मान की धमकियां मुझे चुप नहीं करा सकतीं। मैं हमेशा पंजाब और पंजाबियों के लिए आवाज उठाता रहूंगा।”
विक्रम मजीठिया के आवास पर हुई विजिलेंस की छापेमारी पर शिरोमणि अकाली दल के नेता अर्शदीप कलेर ने कहा, “हम इस मामले को अदालत में लेकर जाएंगे।”

Share:

  • सदी की सबसे बड़ी शादी! VIP सितारों का लगा मेला, खर्च होंगे इतने हजार करोड़

    Wed Jun 25 , 2025
    नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर और अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस (Amazon founder Jeff Bezos) अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (lauren sanchez) से शादी कर रहे हैं। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। जेफ और लॉरेन की शादी को सदी की सबसे भव्य शादी कहा जा रहा है। इस शादी में 200 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved