img-fluid

बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना, 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

January 06, 2021

कोलकाता । अब शिवसेना ने पश्चिम बंगाल में चुनाव विधानसभा लड़ने के संकेत दिए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही बंगाल का दौरा भी कर सकते हैं। कम से कम 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी है।

माना जा रहा है कि हिंदू वोट बैंक को बांटने के इरादे से यह निर्णय लिया गया है। दो दिन पहले ही ए आई एम आई एम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी बंगाल आए थे और राज्य में 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना चुके हैं। आरोप लगाया जा रहा था कि ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं और बंगाल में वोट को बांटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। तृणमूल के लोगों ने कहा था कि ओवैसी की भूमिका वोट कटवा की होगी। अब शिवसेना के इस तरह के संकेत देने के बाद मामला और दिलचस्प हो सकता है।

वैसे महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के बाद शिवसेना की छवि हिंदूवाद से धूमिल हुई है लेकिन बंगाल में आक्रामक प्रचार प्रसार होता है तो बहुत हद तक संभव है कि वोट काटा जा सके। सूत्रों ने बताया कि राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हुगली और दमदम समेत उत्तर और दक्षिण बंगाल के अन्य क्षेत्रों में पार्टी ने 100 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। आगामी 29 जनवरी को लेकर बैठक होनी है जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इसके पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी शिवसेना ने बंगाल में अपने उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि लोगों ने उन्हें बहुत अधिक मत नहीं दिया था। लेकिन उससे कई जगहों पर भाजपा को नुकसान जरूर हुआ था। 15 सीटों पर शिवसेना ने लोकसभा चुनाव लड़ा था जहां चौथे पांचवें नंबर की पार्टी भी नहीं बन सकी थी। इसके पहले 2016 में भी शिवसेना ने 21 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई थी। हालांकि इस बारे में अभी तक पार्टी के किसी भी आधिकारिक प्रवक्ता ने कुछ भी साफ तौर पर कहने से इनकार किया है।

Share:

  • चीन के राष्ट्रपति ने चीनी सेना से किसी भी क्षण युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा

    Wed Jan 6 , 2021
    बीजिंग । भारत से तनातनी के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) ने सेना को किसी भी क्षण युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने सशस्त्र बलों को वास्तविक जंगी परिस्थितियों में अभ्यास करने का आदेश दिया है। बता दें कि पिछले वर्ष जून में गलवान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved