
मुंबई । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) द्वारा अपने संस्मरण “ए प्रॉमिस लैंड” में कांग्रेस नेता राहुल गांधी z9 Rahul Gandhi) पर की गई टिप्पणी से शिवसेना (Shiv Sena) काफी नाराज है. शिवसेना नेता संजय राउत ने ओबामा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के बारे में बराक ओबामा के ज्ञान पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि, एक विदेशी राजनीतिज्ञ कदापि भारतीय राजनीतिक नेताओं के बारे में ऐसी राय नहीं दे सकता है.
राउत ने यह भी कहा कि ओबामा की टिप्पणी को लेकर भारत में शुरू हुई राजनीतिक बहस सही नहीं है. राउत ने कहा कि, ” हम यह नहीं कहेंगे कि ट्रंप पागल है. ओबामा भारत में बारे में आखिर कितनी जानकारी रखते हैं?”
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क टाइम्स में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के संस्मरण ” ए प्रॉमिस लैंड” का रिव्यू प्रकाशित हुआ है. जिसके बाद ये बात सामने आई कि ओबामा द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी की गई है. ओबामा ने राहुल गांधी को राजनीति का एक नर्वस और अपरिपक्व छत्र बताते हुए लिखा है कि, जिस प्रकार कोई छात्र अपने टीचर को इंप्रेस करने के लिए बिना उस विषय की योग्यता के खूब पढ़ाई करता है ठीक उसी प्रकार राहुल गांधी में भी कच्चापन और घबराहट नजर आती है.
वहीं, इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां कांग्रेस राहुल गांधी के पक्ष में बोल रही है तो वहीं बीजेपी को राहुल गांधी पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. बता दें कि बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर लिखा है कि, ” नर्वस और कम गुणवत्ता वाला!! बोलो कौन”?
इसी बीच कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि, ओबामा और राहुल गांधी कुछ समय पहले मिले होंगे, शायद 8-10 साल पहले जब वह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भारत आए थे. कुछ बैठकों में किसी का आकलन करना कठिन है. राहुल गांधी का व्यक्तित्व तब से बदल गया है, उन्होंने बहुत अनुभव प्राप्त किया है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved