img-fluid

शिवसेना MP प्रियंका चतुर्वेदी ने आतंक के मुद्दे पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, कही ये बात

June 03, 2025

मुम्बई। आतंकवाद (Issue of Terrorism) के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब (Pakistan exposed) करने के लिए विदेश दौरे पर गए भारत (India) के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (All party delegation.) के सदस्य पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर बताते हुए कहा कि भारत आज वैश्विक व्यापार औऱ कूटनीति पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है, जबकि पाकिस्तान दुनिया भर में आतंक को सप्लाई कर रहा है।


लंदन की धरती से पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए शिवसेना सांसद ने कहा, “हमने जी-20 की अध्यक्षता की है, जब हम जी-20 की मेजबानी कर रहे होते हैं तो उस वक्त पाकिस्तान टी-20 की मेजबानी करता है। उसके यहां पर दुनिया के टॉप 20 आतंकवादी मौजूद हैं, जिनकी वह सेवा करता है। यह पाकिस्तान की घोषित नीति रही है कि उनकी सरकार आतंकियों को पनाह देती है।”

उन्होंने कहा, “भारत व्यापार को देख रहा है, आज हम अर्थव्यवस्था और मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ाना चाहते हैं.. दुनिया की जीडीपी का एक अहम हिस्सा हैं, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद को बढ़ाने की तरफ देख रहा है। हम यहां पर इसी बात को उजागर करने के लिए आए हैं.. हमें इस आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े होने की जरूरत है।”

प्रियंका ने ओसामा बिन लादेन का जिक्र करते हुए कहा कि 2011 में पूरी दुनिया ने देखा था कि कैसे पाकिस्तान में आर्मी हेडक्वार्टर के पास में दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी रह रहा था। वहां घुस कर अमेरिकी आर्मी ने उसका खात्मा किया। उसे मारने के समय तक पाकिस्तान ने इस बात को नहीं माना था कि लादेन उसके पास है।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तानी आतंकियों को ऊपर सटीक हमला किया। इस हमले में भारत ने करीब 100 से ज्यादा आतंकियो को मार गिराया। आप इस बात की गंभीरता को समझ सकते हैं कि यह सौ आतंकी भारत के साथ-साथ दुनिया भर के किसी भी देश में कितने मासूमों की हत्या कर सकते थे। दुनिया के तमाम देशों को भारतीय सेना को धन्यवाद देना चाहिए कि भारतीय जवानों ने दुनिया को इस खतरे से बचा लिया।”

Share:

  • यात्री के बैग में मिले 47 जहरीले सांप, मुंबई एयरपोर्ट पर चेंकिंग के दौरान हड़कंप

    Tue Jun 3 , 2025
    मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. यहां कस्टम की जांच में एक भारतीय यात्री (Indian passenger) से अधिकारियों ने 47 विषैले सांप (47 Poisonous Snakes) और पांच कछुए बरामद किए. यात्री के पास से सांप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved