img-fluid

शिवसेना का तंज- ‘हारे हुए पहलवान को जीत का पदक देने जैसा नीतीश को सीएम बनाना’

November 12, 2020

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बन रही एनडीए सरकार को लेकर तंज कसा है। शिवसने ने लिखा, “हारे हुए पहलवान को जीत का पदक देने जैसा है नीतीश कुमार को सीएम बनाना।” सामना के संपादकीय में शिवसेना ने तर्क दिया है कि बिहार का जनमत दो अलग-अलग विचारधाराओं को मिला है। पहला भाजपा को और दूसरा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू के साथ राज्य की जनता नहीं है।

आगे शिवसेना ने संपादकीय के जरिए एनडीए और बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ऐसे में नीतीश को मुख्यमंत्री बनाना “जनता द्वारा ठुकराए दिए गए मुख्यमंत्री पद पर उन्हें बैठाना एक तरह से जनमत का अपमान है।” बिहार में भी यही आरोप लगे है कि ओवैसी की वजह से तेजस्वी और महागठबंधन के लगभग 15 उम्मीदवार हारे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यदि ये नहीं होता तो सियासी समीकरण कुछ और होता। संपादकीय में शिवसेना ने आरोप लगाया है कि चिराग पासवान को चुनाव में नीतीश का पंख कतरने के लिए उतारा गया था।

शिवसेना का आरोप है कि बीजेपी के इशारों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और चिराग पासवान ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और दोनों ने परोक्ष रूप से भाजपा की मदद की। चिराग ने एनडीए से नाता तोड़ते हुए अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया था। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी जबकि बीजेपी को नुकसान न हो इसके लिए उन्होंने काफी तैयारियां की थी। संपादकीय में ये आरोप लगाया है कि “इस बाजी के लिए भाजपा ने चुनाव मैदान में जिन मोहरों को घुमाया, उनमें ‘ओवैसी’ को पहला नंबर देना होगा।”

Share:

  • 'धन्यवाद यात्रा' निकालेंगे तेजस्वी यादव, कहा- सब प्रयोग कर के 31 साल के भी नौजवान को हरा नहीं पाए PM और CM

    Thu Nov 12 , 2020
    पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद गुरुवार को पहली बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए. तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन घटक दलों के नेता के मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने चुनाव में जनता के प्यार और साथ के लिए उनका धनयवाद किया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved