img-fluid

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के शिव विष्णु मंदिर में हुई तोड़फोड़

January 18, 2023

मेलबर्न (Melbourne)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पांच दिन के भीतर दूसरे मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया है। इस बार मेलबर्न के ऐतिहासिक शिव विष्णु मंदिर (Melbourne’s Historic Shiva Vishnu Temple) पर हमला करके तोड़फोड़ की गयी है।


इससे पहले मेलबर्न के ही स्वामी नारायण मंदिर में 12 जनवरी को तोड़फोड़ की गयी थी। मंदिर की दीवारों पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखने के साथ आतंकी भिंडरावाले की ‘शहीद’ के रूप में प्रशंसा लिखी गयी थी। खालिस्तान समर्थकों के इस हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के हिंदू समुदाय में आक्रोश देखा गया था। अब पांच दिन के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया के दूसरे हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। इस बार भी मेलबर्न शहर में ही स्थित शिव विष्णु मंदिर में तोड़फोड़ की गयी है।

इस घटना के बाद हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया चेप्टर के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा लगातार दूसरे हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ किया जाना दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इस मसले को प्रशासन के सामने उठाएंगे। मेलबर्न हिंदू कम्युनिटी के सदस्य सचिन महाते ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण हिंदुओं को परेशान किया जाना दुखद है। यह स्थिति समाप्त होनी चाहिए। (हि.स.)

Share:

  • भारत में धूम मचाने जल्‍द आ रही Citroen की नई इलेक्ट्रिक कार, लॉन्च से पहले सामने आए ये फीचर्स

    Wed Jan 18 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार C3 को लॉन्च किया था। ठीक 6 महीने बाद, कंपनी भारत में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन (electric version) भी ला रही है। Citroen ने भारत में EV लॉन्च से पहले eC3 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। ब्रांड ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved