
इंदौर। नगर निगम द्वारा नंदलालपुरा में बनवाया पुराना मार्केट तोडक़र अब उसकी जगह नया गोल मार्केट बनवाया जा रहा है, जिसमें 124 दुकानों का निर्माण होगा और साथ ही उद्यान भी बनेगा। निगम का दावा है कि मार्च अंत तक इन दुकानों का निर्माण कर लिया जाएगा। उसके बाद फिर निगम मुख्यालय के सामने स्थित शिवाजी मार्केट को इन दुकानों में शिफ्ट किया जाएगा। सालों पहले नगर निगम ने नंदलालपुरा में सब्जी मार्केट बनाया था, जो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ और सब्जी मार्केट पहले की तरह ही सडक़ किनारे और अंदर लग रहा है। कई मर्तबा यातायात की दृष्टि से यहां फल-सब्जी वालों को हटाया भी गया, मगर थोड़े दिन बाद फिर काबिज हो गए। लिहाजा निगम ने इस फ्लॉप मार्केट को तोड़ दिया और उसकी जगह अब गोल मार्केट का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें 124 दुकानों के साथ-साथ उद्यान और पार्किंग की सुविधा भी विकसित की जाएगी। आयुक्त प्रतिभा पाल ने दो दिन पहले निर्माणाधीन मार्केट का निरीक्षण भी किया था और अपर आयुक्त एसके चैतन्य, निर्माणकर्ता एजेंसी और कंसल्टेंट के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयसीमा में इसका निर्माण पूरा हो जाए। बेसमेंट ग्राउंड के अलावा प्रथम और द्वितीय तल पर 124 दुकानों का निर्माण चल रहा है और उद्यान का निर्माण भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन दुकानों में ही शिवाजी मार्केट के दुकानदारों को शिफ्ट किया जाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved