
नई दिल्ली। टीवी की दुनिया की सबसे क्यूट एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (cute actress shivangi joshi) को जरूर ही उनके फैंस काफी मिस कर रहे होंगे. एक्ट्रेस का टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (ye rishta kya kahalaata hai) के साथ कमाल का सफर रहा. इस शो से उन्होंनो खूब नाम कमाया और कार्तिक (Karthik) संग उनकी जोड़ी को घर-घर में पसंद किया गया. अब नायरा (Naira) का सफर यानी शिवांगी जोशी(Shivangi Joshi) का सफर इस शो में खत्म हो गया है मगर एक्ट्रेस एक दूसरे बड़े शो का हिस्सा बनती नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे बालिका वधु (baalika vadhu) में आनंदी के पावरफुल रोल में नजर आएंगी.
शो से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि- बड़ी आनंदी के रोल के लिए कई सारे नामों पर चर्चा की जा रही थी. मगर मेकर्स को शिवांगी जोशी(Shivangi Joshi) इसके लिए सही चेहरा लग रही हैं. ये पॉपुलर शो का दूसरा इंस्टालमेंट है. ऐसे में शो के प्रोड्यूसर्स रोल के साथ किसी तरह का कोई कम्प्रोमाइज नहीं करना चाह रहे हैं. वे चाहते हैं कि कास्ट एकदम परफेक्ट हो. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) एक अच्छी परफॉर्मर हैं और इस रोल के मापदंडों पर फिट बैठ रही हैं. प्रोड्यूसर्स टीवी एक्ट्रेसशिवांगी जोशी(Shivangi Joshi) संग काम करने को लेकर उत्सुक हैं. शो में नवंबर के एंड या दिसंबर की शुरुआत में लीप लिया जाएगा और इसके बाद ही शिवांगी की एंट्री होगी.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved