
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा दावा किया है. उनके इस दावे से संकेत मिल रहे हैं कि उनके चाचा और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
लोकसभा चुनाव में यादव समाज से सिर्फ अपने परिवार को टिकट देने के विपक्ष के आरोप पर कन्नौज सांसद ने कहा कि बीजेपी के पास परिवार ही नहीं था वो किसको लड़ाते. यह बात मैंने चुनाव में भी कही थी. मैंने यह भी कहा था कि विधानसभा चुनाव में परिवार का कोई नहीं लड़ेगा. मैं लड़ सकता हूं. ज्यादा लोगों को लड़ाऊंगा मैं. अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में हमारी पार्टी की सरकार जरूर बनेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved