img-fluid

Shivraj ने Vaccination महाअभियान में समाज के हर वर्ग को जोड़ दिया

June 21, 2021

  • बच्चे, बुर्जुग, संत-महात्मा एवं महिलाएं भी कर रही प्रेरित

भोपाल। प्रदेश में आज से टीकाकरण (Vaccination) महाअभियान का शुभारंभ हो चुका है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने टीकाकरण (Vaccination) अभियान में समाज के हर वर्ग को जोड़ दिया है। मुख्यमंत्री के आह्वान पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग्र, संत-महात्मा, धर्म गुरु, महिलाएं अन्य अन्य वर्ग भी टीकाकरण (Vaccination) में भागीदारी बना है। हर किसी ने अपने स्तर पर लोगों को टीका के लिए प्रेरित करने का काम किया है। यही वजह है कि आज सुबह टीकाकरण (Vaccination) शुरू होने से पहले ही केंद्रों की बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गईं।
प्रदेश में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है। निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रदेश के 52 जिलों में 7000 टीकाकरण (Vaccination) केन्द्र बनाये गये हैं। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन (Vaccination) की सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं। सभी वैक्सीन केन्द्रों पर उत्सव जैसा माहौल निर्मित किया जाएगा, जिसमें टीका लगवाने आये व्यक्ति का तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ उसकी बाइट को सोशल मीडिया में प्रचारित भी करेंगे, जिससे दूसरे लोग वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिये प्रोत्साहित हो सकें।

7 हजार केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण शुरू
अभियान के पहले दिन 7 हजार वैक्सीन सेंटर्स पर एक एक साथ वेक्सीनेशन प्रांरभ हुआ। प्रत्येक केन्द्र पर प्रमुख व्यक्ति वैक्सीनेशन मोटिवेटर अर्थात टीकाकरण प्रेरक के रूप में मौजूद रहे। टीकाकरण प्रेरक समाज के जाने-माने व्यक्ति होंगे। जैसे मंत्री, विधायक अन्य जन-प्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, धर्मगुरु, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, पत्रकार, विश्लेषक, पद्म पुरस्कार प्राप्त शिक्षक और अधिकारी टीकाकरण प्रेरक होंगे। महाअभियान में आमंत्रित वैक्सीनेशन मोटिवेटर दीप प्रज्जवलन कर वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया और वक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

शिवराज की अपील पर लोग आगे आए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अपील से प्रदेश के सभी वर्ग एकजुट होकर आगे आये हैं। मुख्यमंत्री सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों, धर्मगुरूओं, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से वैक्सीन लगवाने की अपील सोशल मीडिया पर करना शुरू कर दी है, जिससे आम जन प्रेरित हो रहे हैं।

Share:

  • मुख्यमंत्री ने दतिया से किया टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ

    Mon Jun 21 , 2021
    दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दतिया जिला मुख्यालय पर टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ कर वैक्सीन (Vaccine) लगवाने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षा कवच है। इसे आप भी लगवायें और दूसरो को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री चौहान ने आज दतिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved