
भोपाल। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस (Madhya Pradesh foundation day) पर एक नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कर्मचारियों को महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा (increase dearness allowance by four percent) कर सकते हैं। अभी कर्मचारियों को 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रदेश के कर्मचारियों ने केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने की मांग की है।
इसको लेकर वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री स्थापना दिवस के दिन मंत्रालय के सामने सरदार वल्लभ भाई उद्यान में होने वाले कार्यक्रम में डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। डीए बढ़ाने की कर्मचारियों की मांग को लेकर पूछे सवाल पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह निरंतर प्रक्रिया है। केंद्र के समान डीए राज्य सरकार देती ही है। मध्य प्रदेश सरकार ने समय-समय पर यह किया है। आगे भी होगा तो सरकार करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved